Latest Posts

All Type Of Newsप्रशासनिकराज्यसियासत

शिवराज सरकार कोल समाज के प्रत्येक व्यक्ति को देगी आवासीय पट्टा

कोल जनजाति को रिझाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा

60Views
  • कहा, प्रत्येक स्थान पर बनाएंगे कोल भवन, आवास निर्माण पर देंगे सहायता
  • मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कोल जनजाति सम्मेलन में हुए थे शामिल

भोपाल। सरकार कोल समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आवासीय पट्टा देगी। विधानसभा चुनाव से पहले कोल जनजाति को रिझाने यह घोषणा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की। वह मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कोल जनजाति सम्मेलन में बोल रहे थे। यहां उन्होंने प्रत्येक स्थान पर कोल भवन बनाने के साथ आवास निर्माण में सहायता देने का भी भरोसा दिलाया। इसके पहले कोल समाज विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने सालों से काबिज लोगों को पट्टा देने की मांग उठाई थी। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, विधायक शरद कोल व प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल के अलावा कोल समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोल समाज के ऐसे भाई-बंधु जिनके पास रहने के लिए आवास की व्यवस्था नहीं हैं। उनकी अलग सूची बनाएंगे। उनके लिए सर्वे कराकर उन्हें जमीन का आवासीय पट्टा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के पोर्टल में जोड़ा जाएगा। यहां उन्होंने कहा कि यदि पीएम आवास के पोर्टल में यह नहीं जुड़ सके तो कोल समाज के लोगों के लिए अलग से नई आवास योजना भी सरकार बनाएगी। उनका कहना था कि भाजपा और शिवराज सिंह की सरकार सबसे पहले गरीबों के लिए है। यहां उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोल समाज के निर्धन भाइयों के घर की जरूरत पूरी करने के लिए एक सर्वे के बाद भूअधिकार अधिनियम के तहत सबको आवासीय भूमि भी मुहैया कराई जाएगी। यहां मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि कोल समाज की प्रगति और उत्थान के लिए सरकार शिक्षा, रोजगार, स्व-रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष गतिविधियाँ चलाई जाएंगी।

रीवा के त्योंथर में बनी कोल गढ़ी का होगा जीर्णोद्धार
कोल समाज के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की प्रतीक त्योंथर की कोलगढ़ी का जीर्णोद्धार सरकार कराएगी। इसके लिए 3 करोड़ रुपए से अधिक राशि स्वीकृत की गई है। भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस 9 जून से जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर कोल भवन बनाए जाएंगे, इसकी शुरुआत रीवा से होगी।

राम-भक्त और देश-भक्त है कोल समाज
मुख्यमंत्री कोल समाज को रामभक्त और देश भक्त बताया है। उन्होंने कहा कि यह वह समाज है जिसने भगवान को भी घर दिया। साथ ही समाज बंधुओं ने ही भगवान श्रीराम के लिए पर्ण कुटी का निर्माण किया। इसके अलावा वर्ष 1831 में बुधु भगत और मदारा महतो के नेतृत्व में हुआ कोल विद्रोह कई जनजातियों के लिए अंग्रेजों के अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष का प्रेरणा स्रोत बना। कोल समाज का अपना इतिहास है, इसके संरक्षण के लिए निरंतर कार्य जारी रहेगा।

घोषणा में यह भी

  • -शासकीय भूमि उपलब्ध नहीं होने पर जमीन खरीद कर प्लॉट दिये जाएंगे
  • -कोल समाज के बच्चों की पढ़ाई के लिए और सरकारी नौकरियों में और इंजीनियरिंग, मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग शुरु की जाएंगी।
  • -बच्चों के मेडिकल, इंजीनियरिंग की फीस भी सरकार भरेगी।
  • -रहने को अगर हॉस्टल में जगह नहीं मिलने पर मकाना का किराया भी मिलेगा
  • -गंभीर रूप से बीमारों के इलाज की जिम्मेदारी भी सरकार उठाएगी।
admin
the authoradmin