All Type Of Newsधर्म-संस्कृतिमध्य प्रदेशराज्य

जून में बहेगी शिव-हनुमान भक्ति की रसधार

मप्र की राजधानी में प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री करेंगे कथाएं

68Views

भोपाल। आगामी जून महीने में राजधानी का माहौल भक्तिमय होने जा रहा है। अवसर होगा शिव-हनुमान कथा का। प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा इस दौरान जहां शिवमहापुराण की कथा सुनाएंगे। वहीं बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इनके ठीक बाद यहां श्रद्धालुओं के बीच हनुमान कथा की रसधार बहाएंगे। चुनावी साल में राजधानी में जनवरी से जून के बीच यह पांचवी कथा होगी।
बता दें कि चुनावी साल में प्रसिद्ध कथावाचकों के राजधानी में कथा करने की होड़ दिखाई दे रही है। स्व. कैलाश नारायण सारंग व उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में 10 से 14 जून के बीच आयोजित महा शिवपुराण कथा का वाचन पं. प्रदीप मिश्रा जहां करने जा रहे हैं। वहीं 20 से 22 जून के बीच राजधानी में ही बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान कथा करने के लिये पहुंच रहे हैं। जबकि इन दोनो ही कथा वाचकों से पहले शुरूआती साल में ही जगतगुरू स्वामी रामभद्राचार्य और जया किशोरी जैसे प्रसिद्ध कथा वाचक भक्तिरस बहा चुके हैं। इन दोनो की कथाएं जनवरी माह में भेल के दशहरा मैदान में आयोजित की गई थी। वहीं अप्रैल महीने में टीटी नगर दशहरा मैदान में देवकीनंदन ठाकुर श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करा चुके हैं।

दिग्विजय सिंह भी कराएंगे कथा
जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी हनुमान कथा आयोजित करने जा रहे हैं। यह आयोजन राजगढ़ जिले में 26 से 28 जून के बीच होगा। इसमें पं. धीरेंद्र शास्त्री हनुमान कथा सुनाएंगे। राजगढ़ से इतर राजधानी इसके पहले आयोजित पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के प्रायोजक चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग हैं।

admin
the authoradmin