कारोबार

फरवरी में खूब बिके शेयर, अंबानी-अडानी-टाटा की कंपनियों की रही सक्रियता

 नई दिल्ली

भारतीय शेयर बाजार के लिए फरवरी का महीना कुछ ठीक नहीं रहा है। इस माह के दौरान शेयरों में खूब बिकवाली रही। बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटल फरवरी में घटकर 2,52,39,045.09 करोड़ रुपये के छह माह के निचले स्तर पर आ गया है। हालांकि, फरवरी, 2021 की तुलना में बाजार मूल्यांकन 25.68 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल फरवरी में यह 2,00,81,095.73 करोड़ रुपये रहा था।

एक आकलन के अनुसार, फरवरी 2022 में 10 सबसे सक्रिय शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, सिप्ला, टाटा पावर, अडानी विल्मर, वोडाफोन आइडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अडानी पावर, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस शामिल हैं।

फरवरी माह के दौरान कुल मार्केट कैपिटल में रिलायंस इंडस्ट्रीज का हिस्सा सबसे अधिक 6.11 प्रतिशत रहा। उसके बाद 5.15 प्रतिशत के साथ टीसीएस दूसरे स्थान पर और इन्फोसिस 2.82 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। जनवरी 2022 में मार्केट कैपिटल 2,64,41,207.18 करोड़ रुपये था। बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटल नवंबर, 2021 से लगाताार बढ़ रहा था। लेकिन फरवरी में इसमें गिरावट देखी गई है। इससे पहले अगस्त, 2021 में मार्केट कैपिटल 2,50,02,084.01 करोड़ रुपये के निचले स्तर पर आ गया था।

admin
the authoradmin