शनि देव स्वराशि कुंभ में विराजमान है. 17 जून 2023 को शनि कुंभ में ही वक्री चाल चलेंगे. शनि की चाल से कई राशियां मालामाल होने वाली है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो 5 लकी राशियां
शनि की वक्री चाल 17 जून को रात्रि 10 बजकर 48 मिनट पर शुरू होगी. 4 नवंबर 2023, सुबह 09 बजकर 15 मिनट तक इसी स्थिति में रहते हुए शनि कुंभ राशि में ही फिर से मार्गी हो जाएंगे.
सिंह राशि – शनि की वक्री चाल से सिंह राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगी. सिंह राशि वालों को आकस्मिक धन प्राप्त होगा. आपकी रुकी हुई योजनाएं फिर से गति पकड़ने लगेंगी. व्यापारियों की डील फाइनल हो सकती है.
मेष राशि – शनि का वक्री होना वृषभ राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. संपत्ति में वृद्धि के प्रबल योग है. यह समय आर्थिक रूप से अनुकूलता लेकर आएगा, चुनौतियां कम होंगी और धन लाभ के योग बनेंगे. बिजनेस करने वाले लोगों को दोबारा से नया काम करने का अवसर मिलेगा जिसमें सफल होंगे.
मकर राशि – मकर राशि वालों के लिए शनि की व्रकी चाल बैंक बैलेंस में बढ़ोत्तरी करेगी. प्रॉपर्टी से संबंधित लंबित कार्य पूरे होंगे. धन बचत में कामयाब होंगे. पारिवारिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.
वृषभ राशि – शनि की वक्री चाल से शुभ योग केंद्र त्रिकोण राज योग बनने जा रहा है. जिससे वृषभ राशि वालों की मनचाही नौकरी की तलाश पूरी होगी. आमदनी में बढ़ोत्तरी के प्रबल योग है. कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिलेगी जिससे अधिकारी प्रसन्न होंगे.
मिथुन राशि – शनि देव की कृपा से काफी समय से अटका काम कोई बहुत खास काम पूरा हो सकता है. विदेश जाने में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक तौर पर यह गोचर अनुकूलता दिखाएगा, जो लंबे समय तक आपको धन लाभ कराएगा.
You Might Also Like
रक्षाबंधन के बाद पुरानी राखी का करें ये शुभ उपयोग
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. अक्सर लोगों को एक कंफ्यूजन होता है कि रक्षाबंधन पर...
05 अगस्त मंगलवार 2025, सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य
मेष राशि- आज का दिन आपकी अपने स्वयं के भीतर की एक बड़ी समझ हासिल करने का अवसर लाएगा। यह...
लंका दहन के समय एक घर छोड़ दिया था हनुमानजी ने
मेघनाथ ने श्रीहनुमानजी को रावण के सामने लाकर खड़ा कर दिया। हनुमानजी ने देखा कि राक्षसों का राजा रावण बहुत...
पुत्रदा एकादशी 2025: व्रत विधि, पूजन सामग्री और पारण का सही समय
वैसे तो हर एकादशी पुण्यदायी मानी गई है, लेकिन सावन में पड़ने वाली एकादशी का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता...