उत्तर प्रदेश
राजधानी लखनऊ में एक पति पर शर्मनाक करतूत सामने आई है। पत्नी ने पति पर आरोप लगाया है कि तीन तलाक के बाद हलाला के लिए दबाव बना रहा था। नहीं तैयार होने के बाद उसने घर से निकाल दिया। मदेयगंज कोतवाली में विवाहिता ने पति के खिलाफ तीन तलाक देने और हलाला के लिए दबाव बनाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पति के साथ ससुराल वालों पर भी आरोप है। जिन्होंने मीडिएशन के दौरान साथ रहने पर पति को महिला के खिलाफ भड़काया था।
कुम्हारन टोला निवासी महिला का निकाह निशातगंज निवासी मो. सलमान अहमद से हुआ था। ससुराल पहुंचने के साथ ही महिला को कम दहेज लाने का आरोप मढ़ कर प्रताड़ित किया जाने लगा। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने 11 जून 2023 को पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की एफआईआर कराई थी। इस बीच सलमान ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। वहीं, दर्ज कराए गए मुकदमे में जनवरी 2024 में मीडिशन हुआ। जिसके तहत महिला को पति के साथ वक्त गुजार कर समझौता करने के लिए कहा गया।
पीड़िता के मुताबिक साथ रहने के दौरान भी उसे प्रताड़ित किया गया। महिला के खिलाफ ससुराल वालों ने सलमान को भड़काते हुए हलाला करने का दबाव बनाया। जिसके लिए पीड़िता तैयार नहीं हुई। ऐसे में आरोपी ने पत्नी को घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर मदेयगंज राजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
You Might Also Like
मुजफ्फरनगर पुलिस ने पंडित जी वैष्णो ढाबा के संचालक सनव्वर , बेटा आदिल, जुबैर और दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मुजफ्फरनगर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित ‘पंडित जी शुद्ध वैष्णो भोजनालय’ (ढाबा) पर धार्मिक पहचान के नाम पर कथित अपमानजनक व्यवहार...
अयोध्या: मिलावटखोरी के खिलाफ मैदान में उतरे नागा साधु, दुकानों पर करेंगे औचक छापेमारी
अयोध्या अयोध्या में मिलावटखोरी के खिलाफ नागा साधु खुद मैदान में उतर आए हैं. निर्वाणी अखाड़े ने 'पहचान अभियान' के...
सहारा बाजार की नीलामी 2 दिन बाद, LDA ने 12 दिन पहले लिया था कब्जा – अब होगी एकमुश्त बिक्री
लखनऊ यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर स्थित विभूति खण्ड के पॉलीटेक्निक चौराहे के पास बने सहारा...
उत्तर प्रदेश: बिजली के तारों से चिंगारी गिरने के कारण गैस पाइप में आग लगी
बरेली (उप्र) बरेली में नैनीताल राजमार्ग पर बिजली की लाइन से चिंगारी गिरने के कारण सड़क किनारे रखे प्लास्टिक गैस...