मध्य प्रदेश

ओंकारेश्वर में सीवरेज परियोजना का कार्य पूर्णता की ओर

22Views

16.30 करोड रूपये की सीवरेज परियोजना से ओंकारेश्वर बनेगा निर्मल नगर

भोपाल

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्‍यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्‍पनी द्वारा मध्‍यप्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा नदी के किनारे बसे ओंकारेश्‍वर में सीवरेज परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है। मल जल के उचित निस्तारण के उद्देश्य से ओंकारेश्वर में लगभग 23 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क बिछाया गया है। मलजल के शोधन के लिए यहॉ 0.45 और 0.55 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट स्थापित किए गए हैं।

ओंकारेश्वर में चार पम्पिंग स्टेशन का निर्माण भी किया गया है। उल्लेखनीय है विशेष निधि के माध्यम से प्रगतिरत इस परियोजना की लागत लगभग 16 करोड़ 30 लाख रूपये है। परियोजना का कार्य लगभग 82 प्रतिशत पूरा हो चुका है। आम नागरिकों को सीवरेज कनेक्शन के लिए जागरूक करने यहॉ अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। संस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा नागरिकों को बतलाया जा रहा है, कि घर को सीवरेज नेटवर्क से जोडने के बाद स्वास्थ्यगत समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। आसपास का वातावरण स्वच्छ व निर्मल होगा। नागरिकों को यह भी समझाया जा रहा है कि ओंकारेश्वर में शत-प्रतिशत घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोडने पर माँ नर्मदा की पवित्रता को अक्षुण्ण रखा जा सकेगा। गौरतलब है कि ओंकारेश्वर में 2400 घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जायेगा, जिससे 12 हजार से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी।

 

admin
the authoradmin