परमाणु हमलों से निपटने वाली एनडीआरएफ की कई टीमों को अयोध्या में तैनात किया गया

नई दिल्ली
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार (22 जनवरी) को होनी है। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के साथ में सभी एजेंसियों ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बीच एनडीआरएफ की कई टीमों को अयोध्या में तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षित एनडीआरएफ की टीम में रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु हमलों के साथ-साथ भूकंप और डूबने की घटनाओं जैसी आपदाओं से निपटने वाले जवान शामिल हैं। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि टीमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अयोध्या में ड्रील कर रही हैं।
G20 सम्मेलन के दौरान खरीदे गए थे वाहन
उन्होंने कहा, "एनडीआरएफ की कई टीमें, HAZMAT (खतरनाक सामग्री) वाहन जो दिल्ली में हाल ही में संपन्न G20 शिखर सम्मेलन के दौरान बल द्वारा खरीदे गए थे, उन्हें किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए अयोध्या में तैनात किया गया है।"
अयोध्या शहर में डेरा डाले हुए हैं कमांडिंग ऑफिसर
अतुल करवाल ने कहा, वाराणसी में स्थायी रूप से मौजूद हमारी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर अपने जवानों और विशेषज्ञों के साथ अयोध्या शहर में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के राम मंदिर के आयोजन के बाद तक हमारी टीमें अयोध्या में ही तैनात रहेंगी। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ में सौकड़ों गणमान्य लोग शामिल होंगे।
You Might Also Like
अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुआ भक्तों का पहला जत्था, आज पहला ग्रुप करेगा बाबा बर्फानी का दर्शन
जम्मू जय बाबा भोलेनाथ के जयकारे के साथ अमरनाथ यात्रा 2025 का पहला जत्था बुधवार सुबह पवित्र गुफा के लिए...
मुजफ्फरनगर पुलिस ने पंडित जी वैष्णो ढाबा के संचालक सनव्वर , बेटा आदिल, जुबैर और दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मुजफ्फरनगर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित ‘पंडित जी शुद्ध वैष्णो भोजनालय’ (ढाबा) पर धार्मिक पहचान के नाम पर कथित अपमानजनक व्यवहार...
पीएम मोदी का चीन को जवाब, घाना के साथ रेयर अर्थ मिनरल्स माइनिंग पर करार
अक्करा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैचुरल रिसोर्स से भरपूर अफ्रीकी देशों के साथ संबंधों को नई ऊंचाई देने में जुटे हैं....
PM मोदी घाना के राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए गए, दोनों देशों ने अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर
अक्करा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को पश्चिम अफ्रीकी देश घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर...