All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्य

प्रदेश के नए राजमार्गों पर होंगे सात हजार करोड़ खर्च

58Views

भोपाल। प्रदेश की शिवराज सरकार जल्द ही प्रदेश की कई सडक़ों को राजमार्ग के रुप में बदलने जा रही है। जिस पर सात हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इन राजमार्गों की कुल लंबाई 3600 किलोमीटर होगी। दरअसल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही बीते डेढ़ दशक में सडक़ों का लगातार विस्तार किया जा रहा है। यही वजह है कि प्रदेश में अब आवागमन आसान हो चुका है। अब एक बार फिर सरकार का सडक़ों पर फोकस है, जिसकी वजह से ही राजधानी भोपाल में ही वीआईपी रोड के वैकल्पिक मार्ग के रुप में आठ लेन एलीवेटेड कॉरीडोर यानि की बायपास के निर्माण की तैयारियां की जा रही हैं। इस पर ही अकेले 3156 करोड़ का खर्च आएगा। इसी तरह से जबलपुर-नरसिंहपुर फोरलेन मार्ग के निर्माण के लिए 756 करोड़ रूपये की लागत आ रही है, जबकि नर्मदापुरम पिपरिया फोरलेन मार्ग के निर्माण पर 840 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

अगर बीते दो दशक में भाजपा सरकार के समय सडक़ों के निर्माण पर नजर डालें तो वर्ष 2004 से 2023 तक कुल 32 हजार 953 करोड़ रुपये की लागत से 16 हजार 510 किलोमीटर सडक़ों का निर्माण किया जा चुका है। प्रदेश में सडक़ों की निर्माण पर हुए तेज गति के काम का इससे ही अदांज लगाया जा सकता है कि वर्ष 2003 में सिर्फ 328 किमी राज्य राजमार्ग डबल लेन हुआ करते थे, जो वर्ष 2023 में 10 गुना बढकऱ 3428 किमी हो गये हैं। पहले एक भी राज्य राजमार्ग 4 लेन नहीं था। आज 376 किमी राज्य राजमार्ग 4 लेन के बन चुके हैं।


आसानी से हुई सीधी पहुंच
राज्य राजमार्गों के नेटवर्क में लगातार वृद्धि होने से अब ग्रामीण इलाके में रहने वाले आम लोगों की आसानी से सीधी पहुंचे शहरों, बाजारों और मंडियों तक हो गई है। इन सडक़ों की वजह से छोटे शहरों में व्यवसायिक गतिविधियों में भी तेजी से वृद्धि हुई है। इसका सबसे अधिक फायदा किसानों व व्यापारियों को हो रहा है। इसी तरह से अब राष्ट्रीय राजमार्गों में अटल प्रगति पथ के निर्माण की भी पहल की जा चुकी है। प्रदेश में बनने वाली इन सडक़ों के निर्माण पर 12 हजार 227 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी तरह से नर्मदा प्रगति पथ में 147 किमी के बाड़ी बुधनी नसरुल्लागंज मंदलपुर फोर लेन मार्ग निर्माण के लिये 2388 करोड़ की राशि का भी प्रावधान किया गया है। इसके तहत फिलहाल 500 किमी मार्ग का निर्माण हो चुका है जबकि 223 किमी पर निर्माण का काम जारी है। उधर, विंध्य एक्सप्रेस-वे के तहत भोपाल से सिंगरौली तक 676 किमी लंबे मार्ग को भी 4 लेन बनाया जा रहा है, जिस पर 3800 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है, जबकि भोपाल से सागर तक 190 किमी 4 लेन मार्ग के निर्माण के लिए 2516 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा चुका है।

भोपाल-छतरपुर मार्ग पर होंगे 6 हजार करोड़

मालवा-निमाड़ विकास पथ में 450 किमी का गरोठ (मंदसौर) – उज्जैन- इंदौर-बुरहानपुर 4 लेन मार्ग का निर्माण शुरु हो चुका है, जिस पर 7972 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। इसी तरह से बुंदेलखंड विकास पथ में भोपाल से छतरपुर मार्ग को 4 लेन करने के लिए 6160 करोड़ रूपये स्वीकृत किए जा चुके हैं, जबकि सागर से छतरपुर तक 190 किमी मार्ग का निर्माण का काम भी जारी है। इसी तरह से भोपाल से दिनारा तक की सडक़ भी 3400 करोड़ रूपये से बनाई जा रही है।

admin
the authoradmin