मुंबई
ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों और घरेलू अच्छे आंकड़ों के दम पर भारतीय शेयर बाजार में उछाल जारी है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत हल्की तेजी के साथ ही हुई है। बाजार खुलने के कुछ समय बाद सेंसेक्स ने 73,980 और निफ्टी ने 22,440 का स्तर पार किया। बाजार की तेजी में बैंकिंग, फार्मा और रियल्टी सेक्टर सबसे आगे हैं। जबकि FMGC, IT और मेटल सेक्टर में बिकवाली है। निफ्टी में NTPC 3% की मजबूती के साथ टॉप गेनर है, जबकि स्टील सेक्टर के शेयरों में बिकवाली है। सेंसेक्स 177.73 की बढ़त के साथ 73,983.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
पेटीएम के शेयर में 1.50% से ज्यादा की गिरावट है। इससे पहले शनिवार यानी 2 मार्च को सेंसेक्स ने 73,994 का और निफ्टी ने 22,419 का ऑल टाइम हाई बनाया था। बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों की शानदार तेजी और आज एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत से पॉजिटिव संकेत मिले हैं जिसके दम पर घरेलू बाजार भी दौड़ रहे हैं।
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 96.95 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 73,903 के लेवल पर ओपन हुआ है। एनएसई का निफ्टी 25.10 अंक या 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 22,403 पर खुलने में कामयाब रहा है।
शनिवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले शनिवार को शेयर मार्केट में ने नया ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स ने 73,994 का और निफ्टी ने 22,419 का ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि इसके बाद ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 60 अंक बढ़कर 73,806 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 39 अंक की तेजी रही। ये 22,378 के स्तर पर बंद हुआ।
You Might Also Like
वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया
रायपुर : वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया वनमंत्री कश्यप ने...
ट्रंप की धमकियों के बावजूद शेयर बाजार बेफिक्र, टैरिफ और डॉलर के असर से अडिग रुपया
मुंबई डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी के टैरिफ को बुधवार को बढ़ाकर 50 फीसदी...
इंदौर-भोपाल के बीच जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, AICTSL ने मांगे एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट
इंदौर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक का आयोजन बुधवार को महापौर और बोर्ड अध्यक्ष पुष्यमित्र...
‘साइंस ऑन व्हील्स’ से बदल रही बेटियों की दुनिया, मध्य प्रदेश में अंधविश्वास और बाल विवाह पर लगाम
शहडोल मध्यप्रदेश के जनजातीय जिलों में अब विज्ञान केवल किताबों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और...