दिनदहाड़े बीच सड़क हत्या से सनसनी फैली नोएडा में, कार में भूनकर फरार हुए 5 हमलावर, कि 9 राउंड फायरिंग

नोएडा
नोएडा में शुक्रवार को दिनदहाड़े बीच सड़क हत्या से सनसनी फैल गई। सेक्टर 104 में एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बाइक पर आए 5 हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। के श्री मॉल के बाहर 9 राउंड फायरिंग से सनसनी फैल गई। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय सूरजभान के रूप में हुई है, जो लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में रहते थे।
घटना करीब दोपहर एक बजे की है। सूरजभान के श्री प्लाजा में स्थित एनीटाइम फिटनेस जिम से वर्कआउट करके बाहर निकले थे। वह सड़क किनारे खड़ी कार में बैठकर केले खा रहे थे। तभी दो बाइक पर बैठे पांच बदमाश वहां पहुंचे। आगे आई बाइक पर हथियार से लैस तीन बदमाश थे। जिन्होंने बेहद नजदीक जाकर सूरजभान पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सूरजभान के सिर पर भी गोली लगी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कुल 9 राउंड फायरिंग की। इसके बाद वे हाजीपुर अंडरपास की तरफ फरार हो गए।
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के तहत सेक्टर 104 में युवक की हत्या की जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने कहा कि सूचना मिली थी कि जिम करके निकले शख्स को गोली मार दी गई है। गाड़ी में बैठते ही उस पर फायरिंग कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हॉस्पिटल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिंक टीम को मौके पर बुलाया गया। 4 टीमें बनाकर हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। आसपास बाजार होने की वजह से संभव है कि हमलावर कई सीसीटीवी में कैद हुए होंगे। पुलिस को आशंका है कि वारदात के पीछे रुपए के लेनदेन या प्रेम प्रसंग जैसी वजहें हो सकती हैं। पुलिस सभी एंगल से जांच में जुट गई है।
You Might Also Like
टी-72 टैंक को मिलेगा अधिक शक्तिशाली इंजन, भारत और रूस के बीच 248 मिलियन डॉलर की डील
नई दिल्ली रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के टी-72 टैंकों के लिए अधिक शक्तिशाली 1000 एचपी इंजन की खरीद के...
एक झटके में माफ हो जाएंगे हजारों के ट्रैफिक चालान, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन
दिल्ली ट्रैफिक नियमों के पालन न करने पर काटे गए पेंडिंग चालान अगर आपके भी कलेजे को चुभ रहे हैं...
कोरोना के बाद कैसे बढ़ा थर्ड एसी का जलवा, देखे रेलवे के ये रिकॉर्ड
नई दिल्ली भारतीय रेलवे के जरिए रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. यात्रियों के लिए रेलवे हजारों...
मुसाफिरों के लिए रेलवे ने खड़ी की परेशानी, इस रूट की 50 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल
नई दिल्ली भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने अपनी जिंदगी में कभी ट्रेन से सफर न किया...