सीहोर :अमलाहा टोल प्लाजा पर गाड़ी मालिकों और टोल कर्मचारियों के बीच मारपीट, 10 से ज्यादा लोगों पर FIR

आष्टा
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा केअमलाह टोल पर वाहन निकालने को लेकर जमकर विवाद हो गया। इसके बाद फिल्मी स्टाइल में यहां जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने आष्टा, हकीमाबाद एवं सीहोर आदि क्षेत्र के 10 ज्ञात एवं 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं मारपीट की इस घटना में एक व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल को संभवतः भोपाल रेफर किया है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
डंडे-फावड़े चल गए। झड़प में दो लोग घायल हो गए। एक की स्थिति गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया है।घटना सोमवार शाम 4.40 बजे की है। पुलिस ने आष्टा, हकीमाबाद और सीहोर के 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सब इंस्पेक्टर अविनाश भोपले के अनुसार, वाहन मालिकों ने नाके से फ्री में गाड़ी निकलवाने की बात कही। इस पर टोल कर्मचारियों ने आपत्ति जताई। बात बहस से बढ़ते हुए मारपीट पर पहुंच गई। 20 से ज्यादा लोगों ने टोलकर्मियों पर डंडों और फावड़ों से हमला कर दिया। टोल ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ भी की।
झड़प के दौरान टोल बूथ पर मौजूद बच्चा रोने लगा सोमवार को एक टोलकर्मी अपने बच्चे को लेकर ड्यूटी पर आया था। जिस वक्त झड़प हुई, बच्चा मौके पर मौजूद था। मारपीट देखकर वह डर गया और रोने लगा।
घायल बोले- ज्यादा पैसे मांगे, आपत्ति जताई तो पीटा घटना में घायल लोगों ने कहा, 'टोल मैनेजमेंट ने एक दर्जन से ज्यादा बाउंसर तैनात कर रखे हैं, जो यात्रियों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार करते हैं। हमसे टोल पर तय राशि से ज्यादा रुपए मांगे गए। आपत्ति ली तो उनके बाउंसर्स ने मारपीट की। टोल मैनेजमेंट ने उनके बाउंसर्स द्वारा की गई मारपीट के फुटेज पुलिस को नहीं दिए हैं।'
You Might Also Like
भोपाल ड्रग रैकेट: यासीन-शाहवर गैंग से जुड़ा बदमाश ‘भूरी’ गिरफ्तार
भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मादक पदार्थ तस्करों की कमर तोड़ने के लिए क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर...
मध्यप्रदेश पुलिस के जनजागरूकता अभियान: नशे से दूरी-है जरूरी ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
भोपाल. मध्यप्रदेश पुलिस के नशे के विरूद्ध 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलाए गए "नशे से दूरी-है जरूरी’’...
चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार, दिल्ली से ला रही थी मुंगेली पुलिस
ग्वालियर मध्यप्रदेश के ग्वालियर में छत्तीसगढ़ मुंगेली पुलिस को चोरी का आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। मुंगेली पुलिस दिल्ली...
प्रदेश के सभी बांधों एवं जलाशयों की निरंतर करें निगरानी : जल संसाधन मंत्री सिलावट
भोपाल. जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी बांधों एवं जलाशयों...