मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत कछारी मॉल में पैसा एक्ट के तहत एक बड़ी घोषणा देखे

16Views

डिंडोरी

जनपद शाहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कछारी मॉल में बैठक के दौरान आज दिनांक 15/ 09/2023 के बैठक राम प्रसाद यादव के घर पर रखा गया जिसमें यह निर्णय लिया गया वनों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने को लेकर प्रस्ताव पारित किए साथ में यह भी  तय हुआ गिला लकड़ी काटने वालों के ऊपर₹5000 का अर्थ दंड साथ ही बताने वालो को₹1000 का राशि दिया जाएगा.

इस प्रस्ताव में नशा मुक्ति निर्णय लिया गया नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों के ऊपर ₹5000 का अर्थ दंड के साथ नशीले पदार्थों को बनाने वालों के ऊपर₹10000 का अर्थ दंड लिया जाएगा यह बैठक शराब मुक्त ग्राम पंचायत में वर्जित रहेगा किसी भी प्रकार के कोई व्यक्ति के द्वारा बनने या पीते पाए जाते हैं.

तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ में एक प्रस्ताव और पारित हुआ जो की ग्राम पंचायत कछारी माल मैं बना बांधा उस बंधा की मछली कछारी  के व्यक्तियों के लिए60 रू किलो का मूल तय किया गया बाहरी लोगों के लिए अलग ही मूल रहेगा जो बाजार में उपलब्ध है साथ ही ढोल बाजे की बात कही जाए तो ग्राम में तीन व्यक्ति के द्वारा ढोल बजाकर शादी पर ₹4000 ही दिया जाएगा यह सभा में प्रस्ताव पारित किया गया

इस बैठक में उपस्थित पेसा एक्ट के अध्यक्ष भारत सिंह तेकाम, अध्यक्ष सुग्रीव सिंह पट्टा के नेतृत्व में यह बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान ग्राम के वरिष्ठ नागरिक और युवा रहे मौजूद । सभी के समर्थन के द्वारा यह प्रस्ताव पारित हुआ और अंतिम छोर तक यह सर्त मान्य होगा ।

admin
the authoradmin