बिहार

सुरक्षाबलों ने फिर नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, 30 IED बरामद

चाईबासा

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के वन क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने बीते शुक्रवार को 30 आईईडी बरामद किए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईईडी को संभवत किसी प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा छिपाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने वन क्षेत्र के एक हिस्से से आईईडी बरामद किया जो टोकलो पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन को खुफिया सूचना मिली थी कि भाकपा (माओवादी) ने टोकलो पुलिस थाने और दलभंगा पुलिस चौकी की सीमा से लगे जंगल में भारी मात्रा में विस्फोटक छिपा रखा है।

एसपी ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू करने के लिए सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, एसएसबी और जिला सशस्त्र पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया था।

 

admin
the authoradmin