सियासत

परीक्षाओं के दौरान प्रश्नपत्र की गोपनीयता हो रही है भंग : डॉ गोविंद सिंह

34Views

भोपाल

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि राज्य में इन दिनों विभिन्न परीक्षाएं चल रही हैं और पेपर (प्रश्नपत्र) लीक (गोपनीयता भंग होना) हो रहे हैं।

डॉ सिंह ने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा कि इस मुद्दे पर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए। उसे विद्यार्थियों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करना चाहिए, जो प्रश्नपत्र लीक कर या करवा रहे हैं।

शून्यकाल में ही एक सदस्य पांचीलाल मेढ़ा ने इंदौर के समीप प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग के गणपति घाट पर आए दिन सड़क हादसे होने का मामला उठाते हुए सरकार से इस ओर ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने इस स्थान पर हाल में हुए सड़क हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि इसी स्थान पर अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोग जान गंवा चुके हैं। सरकार को सड़क हादसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। कांग्रेस की सदस्य डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने भी इस बात का समर्थन किया और कहा कि यह स्थान उनके विधानसभा क्षेत्र के समीप ही है।

 

admin
the authoradmin