Latest Posts

देश

हरियाणा से घूमने आए थे स्कूली शिक्षक और बच्चे, स्कूली बस के खाई में गिरने से 7 की मौत

14Views

 हिसार
हरियाणा से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की बस हादसे का शिकार हो गई। बस घटनास्थल पर अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें एक मासूम, 5 महिलाएं समेत सात की मौत हो गई। जबकि 26 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।  
नैनीताल कालाढूंगी रोड पर जिम कार्बेट म्यूजियम तिराहा से 13 किमी पहले पर्यटकों की बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल हिसार, हरियाणा के स्कूली शिक्षक, बच्चे और ड्राइवर समेत कुल 33 लोग सवार थे। जो कि नैनीताल घूमने आए थे।

इसके अलावा दूसरे वाहन में शिक्षक समेत चार लोग सवार थे। दो दिन पहले सभी लोग घूमने आए थे। ये सभी नैनीताल से हिसार लौट रहे थे। बस में सवार कई यात्री छिटक कर बाहर जा​गिरे। खाई से लोगों की चिल्लाने की आवाज आई तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और बचाव टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की बस वापस लौटते समय मंगोली के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम, NDRF, SDRF, व फायर यूनिट एवम स्थानीय जनता ने मौके पर पहुंचकर देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 26 लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एंबुलेंस के माध्यम से भेजकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया।

admin
the authoradmin