धर्म-संस्कृति

सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत कल: जानें व्रत का महत्व और शुभ मुहूर्त

सावन माह के हर मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है. इस दिन मां पार्वती की आराधना की जाती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं मां पार्वती के लिए व्रत करती हैं. मंगला गौरी व्रत और भगवान शिव-माता पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. साल 2025 में सावन माह में कुल 4 मंगला गौरी व्रत पड़ेंगे. 22 जुलाई, 2025 मंगलवार को पड़ने वाला मंगला गौरी व्रत द्वादशी तिथि के दिन पड़ेगी. इस दिन कामिका एकादशी व्रत का पारण भी किया जाएगा.

सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत बहुत विशेष होने वाला है. इस दिन कई पर्व, वार का संयोग बन रहा है. मंगला गौरी का व्रत मंगलवार के दिन पड़ रहा है जो हनुमान जी का दिन है, साथ ही इस दिन कामिका एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा. साथ ही सावन माह का पहला प्रदोष व्रत भी 22 जुलाई को रखा जाएगा. इस प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहा जाएगा.

सावन 2025 दूसरा मंगला गौरी व्रत
सावन के दूसरे मंगला गौरी व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:14 मिनट से लेकर 04:56 तक रहेगा. यह समय स्नान के लिए श्रेष्ठ है. दिन का शुभ समय यानि अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 से 12:55 तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 02:44 से दोपहर 03:39 तक रहेगा.

मंगला गौरी व्रत का महत्व
    सावन में सुहागन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं मंगला गौरी का व्रत रखती हैं. इस व्रत को करने से पति की आयु बढ़ती हैं और स्वास्थ्य अच्छा रहता है. साथ ही शादीशुदा जीवन में खुशियों का आगमन होता है.
    मंगला गौरी का व्रत वो कन्याएं भी रख सकती हैं जिनके विवाह में कोई बाधाएं आ रही हो या दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हो.

 

admin
the authoradmin