संजय रॉय को दोषी माना है, बेटे की माँ मलती रॉय ने कहा- मेरी तीन बेटियां हैं, मैं उनके दर्द को समझ सकती हूं
कोलकाता
कोलकाता के बहुचर्चित आरजी कर कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में सियालदह की अदालत ने अपना फैसला सुना दिया। संजय रॉय को दोषी माना है। सोमवार को सजा का ऐलान किया जाएगा। इस बीच कोलकाता के शंभुनाथ पंडित लेन में रहने वाली मलती रॉय अपने बेटे संजय रॉय के खिलाफ आरजी कर अस्पताल रेप और मर्डर मामले में अदालत के फैसले का इंतजार कर रही हैं। जब उन्हें यह बताया गया कि अदालत ने उनके बेटे को दोषी ठहराया है तो मलती ने कहा, “मेरी तीन बेटियां हैं। मैं उनके (पीड़िता के परिवार के) दर्द को समझ सकती हूं। उसे जो भी सजा मिले, वह उसे मिलनी चाहिए। अगर अदालत कहे कि उसे फांसी दी जाए, तो भी मैं उसे स्वीकार करूंगी।"
संजय रॉय की बहन सबिता ने कहा, “मेरे भाई ने जो किया, वह अविश्वसनीय और भयानक है। यह कहते हुए मेरा दिल टूट रहा है। लेकिन अगर उसने सच में यह अपराध किया है तो उसे सबसे कठोर सजा मिलनी चाहिए। वह भी एक महिला थी और डॉक्टर भी थी।" आपको बता दें कि मलती रॉय और सबिता ने संजय से मिलने न्यायिक हिरासत के दौरान भी नहीं गईं।
कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। एक दिन पहले जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या कर दी गई है। संजय रॉय को कोलकाता आर्म्ड पुलिस बटालियन के बैरक से गिरफ्तार किया गया था। वह पहले एक बॉक्सिंग खिलाड़ी था और 2019 में सिविक वॉलंटियर के रूप में काम करने लगा था। सीबीआई ने इस मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद संजय रॉय से पूछताछ की और बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
You Might Also Like
कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में 500 बिस्तर वाला ‘ट्रॉमा केयर सेंटर’ स्थापित किया जाएगा
भुवनेश्वर कटक के एससीबी (श्रीरामचंद्र भंज) मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 500 बिस्तर वाला ‘ट्रॉमा केयर सेंटर’ स्थापित किया जाएगा।...
श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की इकाई नंबर तीन ने बनाया नया रिकार्ड, एक दिन में किया 158.3 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन
भोपाल मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया (खंडवा) की 660 मेगावाट की इकाई नंबर 3...
किसानों के कल्याण के लिये कृत संकल्पित म.प्र. सरकार
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर किसानों के कल्याण के लिये कृत संपल्पित होकर कार्य...
मोदी सरकार कर रही है देश में हर घर में पाइपलाइन के जरिए रसोई गैस पहुंचाने की तैयारी
नईदिल्ली केंद्र सरकार उज्जवला योजना के तहत हर घर में एलपीजी पहुंचाने के बाद देश में गैस पाइपलाइन के दायरे...