सनातन धर्म हमारे लिए चुनाव या वोट का मुद्दा नहीं, प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बनेगी BJP सरकार : तोमर

जबलपुर
केंद्रीय कृषि मंत्री और प्रदेश की भाजपा चुनाव समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने जबलपुर में पत्रकारों से कहा है कि सनातन धर्म हमारे लिए चुनाव या वोट का मुद्दा नहीं है यह हमारी आस्था का विषय है। सनातन धर्म अनंत है, अनंतकाल से विद्यमान है, इसे समाप्त करने का विचार दिवा स्वप्न से अधिक कुछ नहीं है।
रही बात ‘इंडिया’ गठबंधन की तो वो अहंकार और घमंड से भरा है जिनके पास ना नीयत है ना मुद्दा है ना विचार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से घबरा कर ये सब एक डाल पर बैठ गए हैं। इस कथित गठबंधन के अधिकतर दलों का तो मध्यप्रदेश में एक भी वोट नहीं है।
करप्शननाथ सटीक नाम
नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि कमलनाथ के 18 महीनों के काम देखने के आधार पर करप्शननाथ की संज्ञा बिल्कुल ठीक है। इसलिए कमलनाथ कुछ करें और कहीं जाएं इससे भाजपा को फर्क पड़ने वाला नहीं है, मैं स्वयं ही आज छिंदवाड़ा जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि स्पष्ट बहुमत से भाजपा की मध्यप्रदेश में फिर सरकार बनने जा रही है।
केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से घबरा कर विपक्ष दल एक डाल पर बैठ गए हैं। यह गठबंधन अहंकार और घमंड से भरा है जिनके पास ना नीयत है ना मुद्दा है ना विचार है। गठबंधन के दलों को मध्यप्रदेश में सफलता हासिल नहीं होगी।
मध्यप्रदेश में प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि किसी पार्टी की ओर से अधिक प्रत्याशी और सक्षम प्रत्याशी मैदान में होना पार्टी के लिए अच्छी बात है, भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से भाजपा की जीत का दावा भी किया।
You Might Also Like
प्रदेश के 18 आयुर्वेद कॉलेजों को मिली मान्यता, 3 हजार सीटें,16 आयुर्वेद कॉलेजों की मान्यता पर निर्णय बाकी
भोपाल केंद्रीय आयुष मंत्रालय और नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन, नई दिल्ली ने मध्य प्रदेश के 7 सरकारी...
राजस्व प्रकरणों का रिकॉर्ड निराकरण
विशेष समाचार CM यादव की पहल पर लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये प्रदेश में 2 चरणों में राजस्व...
मध्यमवर्गीय परिवार को मिलेगी अब GST से राहत! 12% स्लैब खत्म कर 5% में लाने की तैयारी में सरकार
नई दिल्ली जीएसटी (GST) को लेकर सरकार की बड़ी प्लानिंग है और इसके तहत मिडिल क्लास व लोअर इनकम ग्रुप...
1 जुलाई को शुरू हुआ था देश का सबसे बड़ा बैंक, जानिए क्या था मकसद और अब कहां-कहां तक फैल गया
नईदिल्ली आज 1 जुलाई है और ये दिन देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का फाउंडेशन-डे (SBI Foundation Day)...