सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर किया पलटवार-14 चीनी मिलों को दोबारा चालू किया जा रहा है, वे जेल में थे, इसलिए याद नहीं होगा
![](https://ekhulasa.com/wp-content/uploads/2024/05/Bihar_05-1-8-750x460.jpg)
पटना.
पीएम मोदी के रोड शो पर सियासत तेज हो गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी और एनडीए पर हमला बोला। अब उनके बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पटलवार किया है। राजद सुप्रीमो के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव जेल में थे और इसलिए उन्हें याद नहीं है कि बंद पड़ी 14 चीनी मिलों को फिर से शुरू करने का काम चल रहा है। इथेनॉल फैक्ट्री के लिए मोदी सरकार में ही लग रही है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव जेल में थे। इसलिए याद नहीं होगा। वह सजायाफ्ता आदमी हैं तो उनको क्या पता होगा? उनको अपना परिवार ही दिखता है। रोहिणी आचार्य पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी अब टूरिस्ट बेटी को लाएं हैं। जंगलराज में लालू जी का पूरा परिवार भाग गया था। यह तो मोदी जी और नीतीश जी का प्रभाव है न जो अब लालू जी का परिवार भी लौटकर बिहार आ रहा है।
तीनों चरण में महागठबंधन पूरी तरह से जीरो पर आउट हैं
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह लोग घबराहट में है। तीनों चरण में महागठबंधन पूरी तरह से जीरो पर आउट हैं। चौथे चरण में उम्मीद रख रहे थे लेकिन पीएम मोदी के आगमन से इस पर पानी फिर गया। यह वही लोग हैं जो कहीं न कहीं बिहार में दलाली, ठेकेदारी, रंगदारी, परिवार की जमींदारी को बिहार में स्थापित करना चाहते हैं। लेकिन, भाजपा इनके मंसूबे को सफल नहीं होने देगी। राजद के संस्कार और संस्कृति से आने वाले लोग इसी मानसिकता के पोषक हैं। बिहार की जतना इनकी मानसिकता को शून्य पर आउट करेगा। पीएम मोदी का आगमन कहीं न कहीं हर बिहार को ताकत प्रदान करेगा। हर बिहार पीएम के रोड शो को लेकर उत्साहित है।
You Might Also Like
पटना के एक थाने के चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया, एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई
पटना बिहार की राजधानी पटना के एक थाने के चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पटना एसएसपी अवकाश...
बोधगया के रहने वाले प्रकाश गुप्ता ने अपने आठ साल के बेटे के साथ साइकिल से वैष्णो देवी की यात्रा शुरू की
पटना एक तरफ कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था कम होने का नाम रहीं...
झारखंड-पूर्व सीएम रघुवर दास के आने से सियासत में उलटफेर, JMM छोड़ BJP में शामिल होंगे पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां
रांचीः झारखंड में रघुवर दास की वापसी के बाद अब सियासत गरमाने लगी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा से चंपाई सोरेन...
झारखंड-पीएससी मेरिट स्कैम में पूर्व चैयरमैन समेत 70 पर चार्जशीट, दर्जनभर से ज्यादा ADM रैंक के अफसर भी शामिल
रांची। सीबीआई ने जेपीएससी मेरिट स्कैम में पूर्व चेयरमैन सहित 70 पर चार्जशीट दायर की है। इस मामले में झारखंड...