मनोरंजन

सलमान खान ने फायरिंग के आरोपियों के वकील अमित मिश्रा को मानहानि का नोटिस भेजा

2Views

मुंबई

सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर अप्रैल 2024 में फायरिंग हुई थी, जिसमें विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया गया था, और वो अभी जेल में हैं। इन दोनों आरोपियों का केस वकील अमित मिश्रा लड़ रहे हैं, पर हाल ही वह एक इंटरव्यू के दौरान रो पड़े और कहा कि अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो सलमान खान जिम्मेदार होंगे।

अमित मिश्रा ने यह भी बताया कि सलमान खान की तरफ से उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा गया है। साथ ही कहा है कि अगर 48 घंटे के अंदर एक्टर से माफी नहीं मांगी तो वह केस कर देंगे। उन्होंने ये सारी बातें एक को दिए इंटरव्यू में बताईं।

सलमान ने क्यों भेजा फायरिंग के आरोपियों को मानहानि का नोटिस?
अमित मिश्रा ने बताया कि उन्होंने 4 सितंबर 2024 को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनके मुवक्किलों (आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल) के घरवालों को दाउद इब्राहिम के गुर्गों का डर है, जो जेल में बंद हैं क्योंकि वो सलमान खान के कहने पर विक्की और सागर की हत्या कर सकते हैं। इसी पर सलमान की लीगल टीम ने आरोपियों के वकील अमित मिश्रा को मानहानि का नोटिस भेज दिया है।

48 घंटे में माफी न मांगने पर केस और आर्थिक जुर्माने की बात
अमित मिश्रा ने कहा कि उन्होंने तो अपनी तरफ से कोई शब्द नहीं बोला था। मीडिया के सामने वही कहा, जो लेटर में लिखा था। उन्होंने कहा कि सलमान की लीगल टीम ने 48 घंटे के अंदर माफी न मांगने पर न सिर्फ केस करने की धमकी दी है, बल्कि यह भी कहा है कि वो आर्थिक जुर्माना लगा देंगे।

'जानबूझकर फंसा रहे ताकि केस ना लड़ूं'
आरोपियों के वकील अमित मिश्रा ने फिर कहा कि उन्हें नोटिस भेजकर जानबूझकर कानूनी झमेले में फंसाया जा रहा है, ताकि वह इस को छोड़ दें। उन्होंने कहा, 'अगर मेरे साथ कुछ भी गलत हुआ तो इसके जिम्मेदार सलमान खान और उनसे जुड़े लोग होंगे।' अमित मिश्रा ने फिर यह भी कहा कि अगर उनकी कोई बात सलमान को बुरी लगी है, तो वह उनसे माफी मांगने को तैयार हैं।

यह बोली सलमान खान की लीगल टीम
उधर, सलमान खान की लीगल टीम ने कहा कि उन्होंने एक्टर की तरफ से अमित मिश्रा को मानहानि का नोटिस भेजा था। मीडिया के सामने सलमान का नाम खराब करने की कोशिश की जा रही है।

admin
the authoradmin