रूस ने अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत के माध्यम से समस्याओं को हल करने की इच्छा का स्वागत किया

मॉस्को
रूस ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत के माध्यम से समस्याओं को हल करने की इच्छा का स्वागत किया है। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बैठक की योजना बनाने में प्रगति हो सकती है। इससे पहले ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उनके और पुतिन के बीच बैठक की योजना बनाई जा रही है, लेकिन उन्होंने कोई समयसीमा नहीं बताई।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि व्हाइट हाउस में ट्रंप की वापसी रूस यूक्रेन युद्ध को कूटनीतिक समाधान तक पहुंचा सकती है। हालांकि इससे कीव में यह डर भी पैदा हो गया है कि जल्दबाजी में हुए किसी भी शांति समझौते के लिए यूक्रेन को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान बार-बार कहा कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को 24 घंटे के भीतर समाप्त कर सकते हैं। हालांकि अब वह और उनके सलाहकार पदभार ग्रहण करने के कुछ महीनों के भीतर इस मुद्दे को सुलझाने की बात कर हैं। पेसकोव ने कहा कि पुतिन ने ट्रंप सहित अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ बातचीत करने की अपनी इच्छा बार-बार जाहिर की है। उन्होंने कहा, "इसके लिए किसी शर्त की जरूरत नहीं है, (केवल) बातचीत के माध्यम से मौजूदा समस्याओं को हल करने की आपसी इच्छा और राजनीतिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है।"
उन्होंने कहा, "हम देखते हैं कि ट्रंप ने भी बातचीत के जरिए समस्याओं को हल करने के लिए अपनी तत्परता दिखाई है और हम इसका स्वागत करते हैं।" पेस्कोव के मुताबिक अभी तक बैठक के लिए कोई विशेष योजना नहीं है, लेकिन रूस इस धारणा पर काम कर रहा है कि दोनों पक्ष इसके लिए तैयार हैं। जाहिर है, ट्रंप के ओवल ऑफिस में प्रवेश करने के बाद, कुछ हलचल होगी। ट्रंप ने गुरुवार को कहा, "राष्ट्रपति पुतिन मिलना चाहते हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से भी यह कहा है और हमें इस युद्ध को खत्म करना है। यह एक खूनी गड़बड़ है।"
You Might Also Like
अमेरिका ने रोकी यूक्रेन की सैन्य मदद, अब नहीं देगा पेट्रियट डिफेंस सिस्टम और मिसाइलें
ह्यूस्टन ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका के अपने भंडार की समीक्षा के बाद यूक्रेन को दी जाने वाली 'सैन्य सहायता' के...
बांग्लादेश की राजनीति में भूचाल: ICT के फैसले में शेख हसीना को 6 माह की जेल
ढाका बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत की अवमानना के मामले में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT)...
10,500 फीट नीचे गिरा विमान, डर के मारे यात्रियों ने लिखी वसीयत, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
टोक्यो शंघाई से जापान की राजधानी टोक्यो जा रही जापान एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई...
अब्राहम अकॉर्ड से जुड़ने को तैयार बड़ा इस्लामिक देश, इजरायल से 77 साल की दुश्मनी खत्म?
तेल अवीव सीरिया में 14 साल तक चले गृह युद्ध के बाद अब हालात सामान्य होने की ओर हैं। अमेरिका...