Latest Posts

विदेश

रूस ने ब्रिटेन के RC-135 दो लड़ाकू विमानों को रोका

37Views

मॉस्को
 रूस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि काले सागर पर उड़ान भर रहे ब्रिटेन के दो लड़ाकू विमानों को रूस ने रोका है। इसी के साथ ब्लैक सी में ब्रिटेन का RC-135 भी दिखा है।

आपको बत्ता दें कि रूस के निजी सैन्य समूह ‘वैग्नर' के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन ने शनिवार को सैन्य बगावत वापस लेने के बाद पहली बार ऑडियो बयान जारी कर अपने कदम का बचाव किया। उन्होंने अपनी सेना पर हमले की प्रतिक्रिया के रूप में यह बयान जारी किया जिसमें उनके 30 लड़ाके मारे गए।

admin
the authoradmin