सुड़गांव में ग्रामीण स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन
सुड़गांव और मंडला "ए" के बीच फाइनल मैच का हुआ मुकाबला
मंडला "ए" टीम ने फाइनल मैच में अपना परचम लहरा कर मैच को अपना नाम किया
मंडला /जबलपुर
जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुड़गांव के सार्वजनिक मंच सुड़गांव के प्रांगण में वाॅलीबाल प्रतियोगिता गत दिनों से शुभारंभ किया गया था। जिसमें 24 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना खेल का प्रर्दशन किया। जिसमें दो टीमों ने फाइनल मैच में पहुँचे जो *सुड़गांव टीम और मंडला "ए" टीम के बीच खेला गया।
मंडला "ए" टीम ने फाइनल मैच में अपना परचम लहरा कर मैंच को अपना नाम कर लिया। ग्रामीण स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शिव पुषाम,जनपद पंचायत मोहगांव अध्यक्ष गत सिंह भवेदी व अन्य अतिथियों के उपस्थित में फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने एक-एक करके सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया। फाइनल मैच सुड़गांव टीम और मंडला "ए" टीम के बीच खेला गया जिसमें मंडला "ए" टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच को अपना नाम कर लिया और मंचासीन अतिथियों से आशीर्वाद प्राप्त किये।
ग्रामीण वाॅलीबाल मैंच समिति के द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान हासिल करने वाले टीमों को नगद राशि पुरुष्कार स्वरुप एवं शील्ड देकर पुष्प हारों से सम्मानित किया गया। फाइनल मैच में प्रथम विजेता मंडला "ए" टीम को 8888/-, द्वितीय विजेता सुड़गांव टीम को 4444/-, तृतीय विजेता मुडकी टीम को 2222/-, चतुर्थ विजेता उमरिया टीम को 1111/- रुपये नगद राशि मंचासीन अतिथियों के कर कमलों से पुरुष्कार राशि व शील्ड प्रदान की गई। फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य शिव पुषाम,जनपद पंचायत अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, जनपद पंचायत सदस्य बोध सिंह मरकाम, समिति अध्यक्ष हन्नू सिंह आर्मो, उपाध्यक्ष बीर सिंह धुर्वे, सचिव बाल सिंह सैयाम, कोषाध्यक्ष राजाराम वरकड़े, उद्घघोषक दिनेश सोनवानी, राजेश चक्रवर्ती, दसरू सिंह मरावी एवं समाजसेवी हीरा सिंह उइके, इन्द्रमेन मार्को,महेश कुमार परते,विजय मलगाम, दमरी परते,सुखचैन सैयाम,संता प्रसाद सैयाम,फग्गन सिंह मरावी, जयपाल मार्को, रविन्द्र मसराम, चौधरी सैयाम, पोहोप सिंह उइके,पनसारी परते, लखन सिंह सैयाम, बलबीर धुर्वे, हेम सिंह सैयाम, मंगल सिंह परते, रवि शंकर, प्रेम सिंह, प्रेम गौतम,राजेश नेताम हनुमान सिंह आर्मो, कोदू सिंह परते, फूल सिंह आर्मो, संतोष व्याम सहित समिति के समस्त सदस्य व ग्रामवासी और खेल प्रेमियों की उपस्थिति में फाइनल प्रतियोगिता का समापन हुआ।
You Might Also Like
सीहोर में 16 जनवरी को होगी जनसुनवाई
भोपाल. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सीहोर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए...
औद्योगिक क्षेत्र की अपार संभावनाओं की भूमि है शहडोल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि शहडोल औद्योगिक क्षेत्र की अपार संभावनाओं की भूमि है। सहयोग और...
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान में हुआ पीएचडी कॉलोक्वियम
भोपाल. अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल द्वारा पीएचडी स्कॉलर्स के लिये तृतीय पीएचडी कॉलोक्वियम (Colloquium) का...
मध्यप्रदेश में “हर गरीब को पक्का मकान” का संकल्प होगा पूरा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हर गरीब को पक्का...