Latest Posts

All Type Of NewsUncategorizedमध्य प्रदेशराज्य

एफआईआर की धमकी देकर आरटीओ करते है मप्र के परिवहन चेक पोस्टो पर वसूली

160Views

केंद्रीय परिवहन मंत्री के पत्र के बाद भी नही दिखा सुधार
-मप्र के मुलताई में वसूली के खिलाफ ड्राइवरों ने की सरकार के खिलाफ नारे बाजी

भोपाल। मध्य प्रदेश के परिवहन चेकपोस्ट इन दिनों सुर्खियों में हैं। यह अच्छे कार्य को लेकर नहीं, बल्कि यहां होने वाली अवैध वसूली को लेकर है। ताजा मामला मुलताई का है। जहां एफआईआर की धमकी देकर एक महिला आरटीओ को वसूली के लिये दबाव बनाते हुए देखा जा रहा है। शनिवार सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ। इसमें मप्र सरकार के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों का आक्रोश भी नारेबाजी के रुप मे सामने आया है।
खास बात यह है कि परिवहन चेक पोस्ट को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी सवाल खड़े कर चुके है। यहां होने वाली अवैध वसूली पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेज चुके है। बावजूद इसके शनिवार वायरल हुआ वीडियो यह साबित कर रहा है की मध्य सरकार के परिवहन विभाग ने प्रदेश की खराब होती छवि की परवाह किये बिना गडकरी के पत्र को कूड़ेदान में डाल दिया। आरोप है कि चेकपोस्ट पर अंडर लोड गाड़ियों से भी पैसे वसूल किए जा रहे हैं।

पूरे देश मे बदनाम मप्र
मध्य प्रदेश अवैध वसूली को लेकर पूरे देश में बदनाम है इसको लेकर मध्यप्रदेश के साथ पंजाब और महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्टर कई बार अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं इसके साथ आंदोलन के माध्यम से सरकार को अपनी पीड़ा से अवगत कराने में बाज नही आए। बावजूद इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ।

वीडियो बनाया तो करा दूंगी एफआईआर
अत्याचार की भी एक सीमा होती है लेकिन भ्रष्टाचारियों को कोई फर्क नही पड़ता। आंकलन इसी से किया जा सकता है कि महिला आरटीओ अधिकारी घटनाक्रम का वीडियो बनाए जाने की आशंका के चलते ड्राइवरों को थाने ले जाकर एफआईआर कराने की धमकी दे रही हैं। इससे परेशान हो चुके हैं वाहन चालको ने अवैध वसूली के खिलाफ अपने ट्रक और ट्रेलर चेक पोस्ट पर ही खड़े कर दिए हैं।

admin
the authoradmin