Uncategorized

रोनाल्डो की सऊदी अरब में एक और हैट्रिक

15Views

सऊदी अरब
दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 72 घंटे के अंतराल में अपनी दूसरी हैट्रिक लगाई जिसकी मदद से अल नासर ने सऊदी प्रो लीग में आभा को 8-0 से करारी शिकस्त दी। रोनाल्डो ने पहले हाफ में तीन गोल किए और दो गोल करने में मदद की। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत सऊदी अरब में नौ बार के चैंपियन अल नासर ने बड़ी जीत हासिल की। पुर्तगाल के इस स्टार खिलाड़ी की लीग के वर्तमान सत्र में यह तीसरी हैट्रिक है। उन्होंने शनिवार को अल नासर की अल ताई पर 5-1 से जीत के दौरान भी हैट्रिक बनाई थी। वह अभी तक लीग में 29 गोल कर चुके हैं और इस मामले में शीर्ष पर काबिज हैं।

इस जीत के बावजूद अल नासर लीग की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। वह शीर्ष पर काबिज अल हिलाल से 12 अंक पीछे है। लीग में अभी आठ दौर के मैच होने बाकी हैं।

 

admin
the authoradmin