Uncategorized

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी देश को दिलाई

3Views

नई दिल्ली
ICC Champions Trophy 2025 जीतने के साथ रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जो कमाल भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान, श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा और महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं कर पाए, वह कमाल रोहित शर्मा ने कर दिया। रोहित शर्मा एशिया के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी अपने देश को दिलाई हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती है।

दुनिया के सिर्फ चार ही कप्तान हैं, जिन्होंने लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। इनमें रोहित एकमात्र एशियाई कप्तान हैं। एशिया के कई कप्तान हैं, जो आईसीसी ट्रॉफी जीत चुके हैं, लेकिन कोई भी लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। यहां तक कि एमएस धोनी ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं, लेकिन वे भी लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट देश को नहीं दिला सके। रोहित शर्मा से पहले पैट कमिंस ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वर्ल्ड कप जीता था।

इसके अलावा रिकी पोंटिंग ने 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2007 का वनडे विश्व कप जीता था। सबसे पहली बार किसी कप्तान ने लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट 1975 और 1979 में जीते थे। ये कप्तान थे, क्लाइव लॉयड, जिन्होंने वेस्टइंडीज को दो विश्व कप जिताए थे। हालांकि, आईसीसी की सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है। उन्होंने चार खिताब ऑस्ट्रेलिया को दिलाए, जिनमें दो चैंपियंस ट्रॉफी और दो वनडे विश्व कप शामिल हैं। इस मामले में एमएस धोनी दूसरे नंबर पर आते हैं।

धोनी ने टी20 और वनडे विश्व कप के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। पोंटिंग ने 2003 और 2007 का वनडे विश्व कप, 2006 और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

admin
the authoradmin