लखनऊ
करीब 23 साल के लंबे अंतराल पर डेविस कप की मेजबानी कर रही नवाब नगरी लखनऊ रविवार को भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के आखिरी डेविस कप मुकाबले की गवाह बनेगी। टेनिस के विश्व कप के रूप में माने जाने वाले डेविस कप में विश्व ग्रुप-2 के मुकाबले शनिवार को गोमती नगर के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में भारत के शशिकुमार मुकुंद और मोरक्को के यासिन डिलीमी के बीच एकल मैच से शुरू हो गये।
दूसरा एकल सुमित नागल और एडम माउंडिर के बीच खेल जायेगा। रविवार को रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की भारतीय जोड़ी मोरक्को के इलियट बेनचेट्रिट और यूनुस लालामी लारौसी से मुकाबला करेगी। बोपन्ना ने हाल ही में अमेरिकी ओपन के युगल फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा था।
अनुभवी खिलाड़ी वर्तमान में युगल में विश्व नंबर सात हैं और 2002 से भारत की डेविस कप टीम का हिस्सा हैं। वह दो बार 2010 और 2023 में यूएस ओपन फाइनल में रहे हैं जबकि 2017 फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब जीतकर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने। भारत अब तक तीन मौकों (1966, 1974 और 1987) पर डेविस कप का उपविजेता रहा है। भारत आंकड़ों में कमजोर दिख रही मोरक्को को हराने में सफल होता है तो वह 2024 डेविस कप विश्व ग्रुप-1 प्लेआॅफ में प्रतिस्पर्धा करेगा।
अमनदीप संयुक्त 14वें और दीक्षा संयुक्त 27वें स्थान पर
होल्जहौसर्न
भारतीय महिला गोल्फर अमनदीप द्राल स्विस लेडीज ओपन के शुरुआती दौर में यहां दो अंडर 69 के कार्ड के बूते संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर चल रही हैं जबकि दीक्षा डागर एक अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 27वें पायदान पर हैं। अमनदीप ने चार बर्डी और दो बोगी लगायी जबकि दीक्षा एक बोगी के मुकाबले दो बर्डी लगाने में सफल रही। प्रतियोगिता में भाग ले रही एक अन्य भारतीय वाणी कपूर ने एक ओवर 72 का कार्ड खेला और वह संयुक्त रूप से 53वें स्थान पर चल रही हैं।
अटवाल पीजीए टूर के नये सत्र के पहले टूर्नामेंट में कट से चूके
नापा
भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने यहां पीजीए टूर पर सत्र की पहली फोर्टिनेट चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में 74 का कार्ड खेला जिससे वह कट में जगह बनाने से चूक गये। अटवाल ने पहले दौर में 77 का कार्ड खेला था। भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर साहिथ थिगाला ने पहले दौर में 68 के बाद 64 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से बढ़त बनाये हैं। वह कोरिया के केएच किम के साथ 12 अंडर के स्कोर पर हैं।
You Might Also Like
मानसिकता योगदान देने की थी, फॉलो-ऑन बचाने के बारे में नहीं सोच रहा था : आकाश दीप
मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले, भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने खुलासा किया कि ब्रिसबेन में...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई दी
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑफ-स्पिन मास्टर रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार करियर...
बुमराह को लेकर कोंस्टास कुछ ज्यादा नहीं सोच रहे
मेलबर्न युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास इस समय अपने ऊपर जसप्रीत बुमराह के वीडियो देखकर दबाव नहीं बनाना चाह रहे। 26...
भारत ने जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ मीडिया मैच का बहिष्कार किया: रिपोर्ट
मेलबर्न भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के बीच निर्धारित प्रेस मैच को रद्द कर दिया गया, क्योंकि कथित तौर पर भारतीय...