पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर हुए सड़क हादसा, कटिहार के राजद नेता की मौत, चार गंभीर

पटना
जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कटिहार के राजद नेता और मुखिया संघ के अध्यक्ष कौशल किशोर यादव की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना फतुहा-खुशरूपुर बॉर्डर के पास ट्रक और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर के कारण हुई। हादसे में बोलेरो सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना के अस्पताल में रैफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कौशल किशोर यादव, जो कि रौनिया पंचायत के मुखिया और राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी थे, अपनी बोलेरो गाड़ी से पटना के बापू सभागार भवन में आयोजित एक मीटिंग में शामिल होने के लिए कटिहार से पटना आ रहे थे। इसी दौरान फतुहा के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक से उनकी बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई।
दुर्घटना के वक्त बोलेरो में कौशल किशोर यादव के साथ चार अन्य लोग सवार थे। दुर्घटना में घायल होने वालों में गाड़ी चला रहा मृतक मुखिया संघ अध्यक्ष व राजद नेता का पुत्र बंटी कुमार, राकेश कुमार, विमल कुमार और भगवान कुमार यादव शामिल हैं। सभी को फतुहा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रैफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसा इतना भयानक था कि आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और कुछ देर के लिए पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि कौशल किशोर यादव के साथ एक अन्य स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ और लोग भी सफर कर रहे थे, जो पीछे चल रहे थे। उन्होंने हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।
You Might Also Like
सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, ‘लैंड फॉर जॉब’ केस में जारी रहेगी लालू पर कार्रवाई
पटना नौकरी के बदले जमीन देने (लैंड फॉर जॉब) के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद...
CRPF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, आत्महत्या से फैली सनसनी
बीजापुर सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन में तैनात एक जवान ने बुधवार सुबह खुदकुशी कर ली। घटना मिंगाचल कैंप की है,...
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का दांव, आशा-ममता कार्यकर्ताओं का बढ़ा मानदेय
पटना बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है।...
पटना में बड़ा सड़क हादसा: खड़ी बस में ट्रक की टक्कर, तीन यात्री गंभीर रूप से घायल
पटना पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास फुलवारी शरीफ-नौबतपुर एनएच-139 पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार...