मध्य प्रदेश

नर्मदा किनारे बसे लोगों के लिए, अब चलेगी रिवर एंबुलेंस

29Views

इंदौर
 मध्य प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में नई पहल हुई है, जिसके चलते अब नर्मदा नदी में भी एंबुलेंस चलाई जाएगी. ककराना से चलाई जाने वाली यह एम्बुलेंस नर्मदा समग्र संस्था द्वारा संचालित की जाएगी. ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण उपचार करा सकें, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में नंबर भी बांटे गए हैं. नदी के रास्ते चलने वाली इस एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार, 10 ऑक्सीजन सिलेंडर, किट और जरूरी दवाएं हमेशा मौजूद रहेंगी.

बुधवार, गुरुवार को धार जिले के तटों पर एम्बुलेंस रहेगी. शुक्रवार को आलीराजपुर जिले में तो रविवार को सरदार सरोवर के बैक वाटर के गांवों में यह रिवर एंबुलेंस चलाई जाएगी. सड़क मार्ग से तो समय पर चिकित्सा व्यवस्था को उपलब्ध कराने के लिए कई सारी एंबुलेंस चलाई जा रही हैं. लेकिन बहुत से ऐसे गांव भी हैं, जो नर्मदा नदी की तलहटी में बसे हुए हैं.

ऐसे गांव के लोगों को जल्द से जल्द एंबुलेंस की सुविधा मिल पाए, इसके लिए अब नर्मदा नदी में एम्बुलेंस चलाई जा रही है.आपको बता दें कि यह एम्बुलेंस 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाएगी. सप्ताह में पांच दिन चलने वाली इस एम्बुलेंस की विशेष बात यह है कि इस एम्बुलेंस में हमेशा चिकित्सक मौजूद रहेंगे.

नदी किनारे बसे गांवों को मिलेगी सुविधा
मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बताया कि इस तरह के नवाचार स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जरूरी हैं. एम्बुलेंस नदी के मार्ग से गांवों तक पहुंचेगी. इसका संचालन सप्ताह में पांच दिन किया जाएगा. जहां सड़क मार्ग से ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध होने में समय लगता था, उसको भी सुलभ बनाने का प्रयास किया जा रहा है. खास कर ऐसे गांवों की गर्भवती महिलाओं के लिए यह एंबुलेंस बहुत उपयोगी साबित होगी. अब उन्हें समय से स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया जा सकेगा. अभी तक सड़क मार्ग से चलने वाली एंबुलेंस समय से नहीं पहुंच पाती थी.

admin
the authoradmin