नई दिल्ली.
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाल मचाने वाले स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह सुर्खियों में हैं. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया. अब इस सीरीज के बाद रिंकू इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में नजर आएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दूसरे और तीसरे अनौपचारिक टेस्ट के लिए दो अलग-अलग इंडिया ए की टीमों का ऐलान किया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से करेगी. दूसरी ओर 24 जनवरी से इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मुकाबला 1 जनवरी से होगा. इन मुकाबलों में टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है. कुमार कुशाग्र को भी इन दोनों टीमों में जगह मिली है. उन्हें दिसंबर में दुबई में आईपीएल 2024 की खिलाड़ी नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके अलावा तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं. तीनों खिलाड़ी सीनियर टीम में अपना डेब्यू कर चुके हैं.
रिंकू सिंह चौथे और अंतिम अनऑफिशियल टेस्ट के लिए सरफराज खान की जगह लेंगे, जबकि अर्शदीप सिंह को भी मौका मिला है. वहीं हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद तिलक वर्मा को इस टीम में वापसी हुई है.
दूसरे मल्टी-डे गेम के लिए भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विद्वत कवेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल.
तीसरे मल्टी-डे गेम के लिए भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल.
पहला टूर मैच रहा था ड्रॉ
इंग्लैंड लॉयंस और भारत ए के बीच खेला गया पहला टूर मैच ड्रॉ रहा था. इस मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस की टीम ने 233 रन बनाए, वहीं भारत ए ने 91 ओवर्स में 5.07 के रनरेट से 462/8 (पारी घोषित) का स्कोर खड़ा किया था.
इस मैच में रजत पाटीदार ने 111 रनों की पारी खेली थी, वहीं सरफराज खान (96), श्रीकर भरत (64), ध्रुव जुरेल (50) रन जड़े थे. वहीं गेंदबाजी में मानव सुथार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे. इसी बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट जारी है.
You Might Also Like
अपनी प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं चाहते हैं तो तुरंत WiFi ट्रैकिंग फीचर को करें बंद
नई दिल्ली अगर आप iPhone यूजर हैं और अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए...
‘कुलदीप टॉप ऑर्डर में खेले’—पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान, गंभीर पर निशाना
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की सोच अब तक ये रही है कि वे प्लेइंग...
HC का कड़ा रुख: पतंजलि के डाबर-विरोधी विज्ञापन पर लगी रोक
नई दिल्ली दिल्ली हाईकोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को...
Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च
नई दिल्ली Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए...