देश

रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, ‘साजिश हो सकती है, बालासोर हादसा …’ पूर्व रेल मंत्री ने की मांग

57Views

बालासोर

ओडिशा में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे में मृतक संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है, लेकिन घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। आशंका है कि इस कारण मृतक संख्या बढ़ सकती है। शनिवार सुबर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे। इनके बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री ने घटना स्थल का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से बालासोर आये  हैं। यहां घायलों से मिलें। ओडिशा के साथ ही तमिलनाडु ने एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने अपने आज के कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं

ओडिशा ट्रेन हादसे पर पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि इस घटना में साजिश हो सकती है. इस पूरी घटना की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि घटना की टाइमिंग अजीब है. पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि हादसे की उच्च स्तरीय जांच हो और इस मामले का एनालिसिस करना चाहिए. यह एक भयानक हादसा है.

पूर्व रेल मंत्री त्रिवेदी ने कहा कि मैं जो दृश्य देख रहा हूं, ऐसा लग रहा है कि मानो भूकंप के बाद का मंजर हो. हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि जापान की तरह एक भी मौत न हो. नई टेक्नोलॉजी आ रही है, जिसे रेलवे सिस्टम में शामिल किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में साल 2010 में एक बड़ा रेल हादसा हो गया था. इस हादसे के बाद दस साल तक वहां ट्रेनें नहीं चलीं. घटना में गीतांजलि एक्सप्रेस पर एक मालगाड़ी चढ़ गई थी, जिसमें लगभग 150-180 लोगों की मौत हो गई थी. 2010 के एक जांच आयोग ने इस घटना को बड़ी त्रासदी के रूप में दर्ज किया था. 2010 के जांच आयोग ने कहा था कि घटना बड़ी त्रासदी है.

 

admin
the authoradmin