नई दिल्ली
उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने तंज कसा है। संसद भवन परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा में अजीब वायरस है जो इन्हें लग गया है। कांग्रेस एमपी से पूछा गया कि धनखड़ के इस्तीफे में आपको कुछ गड़बड़ क्यों लग रहा है? इस पर रेणुका चौधरी ने कहा, 'क्या भाजपा ने कभी ठीक से किया है? अगर तबीयत खराब है तो एम्स जैसे बहुत बढ़िया अस्पताल हैं। इसका इलाज हम करवा देंगे। उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य का ऐसा कौन सा बड़ा मुद्दा है? वे लंबे-तंबे और हट्टे-कट्टे जाट हैं। सब ठीक-ठाक है मगर ये सरकारी बीमारी है। ये अजीब वायरस भाजपा में घूमता रहता है, जो इनको भी लग गया है।'
जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा गरमाई हुई है। राजद सांसद मनोज झा ने इस पर कहा, 'स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया है। मुझे इस सरकार की कुछ चीजें जो बेहद परेशान करती है कि गैर पारदर्शिता इनकी पहचान बन गई है। कोई निर्णय क्यों होता है? कोई बीच कार्यकाल में अपना इस्तीफा देते हैं, ये पूरी सरकार पर प्रश्न है। अभी तक प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है की नहीं ये भी चिंता का विषय है।'
भाजपा नेताओं ने किया बचाव
दूसरी ओर, धनखड़ के इस्तीफे का भाजपा नेता बचाव करते नजर आ रहे हैं। भाजपा सांसद डॉ. भागवत किशनराव कराड ने कहा, 'उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं था और कुछ दिन पहले वह AIIMS में भर्ती थे। मैं समझ सकता हूं अगर स्वास्थ्य अच्छा नहीं है तो यही कारण है उनके इस्तीफे की।' बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि ये विपक्ष है इनका काम है बोलना। किसी के स्वास्थ्य का भी मजाक उड़ा सकते हैं और उस पर भी राजनीति कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'इंसान को कब क्या हो जाए ये आप नहीं बता सकते हैं। उनको डॉक्टर ने कहा है आराम करने को तो अगर कोई आराम करना चाहता है तो उस पर भी ये राजनीति कर रहे हैं। राजनीति का लेवल दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है।'
You Might Also Like
कांग्रेस को आयकर में झटका: 199 करोड़ रुपये पर चुकाना होगा टैक्स, अपील खारिज
नई दिल्ली मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को टैक्स विवाद में जोरदार झटका लगा है। इनकम टैक्स अपील ट्रिब्यूनल ने 199...
हर नागरिक को सालाना हेल्थ चेकअप का कानूनी हक मिलना चाहिए: राघव चड्ढा
नई दिल्ली आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सरकार से मांग की है कि प्रत्येक नागरिक को हर...
कार्यकर्ता चलो कांग्रेस के सम्मेलन में दिल्ली: पवन पटेल
भोपाल पवन पटेल प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी भोपाल में प्रेस नोट जारी कर बताया कि राहुल गाँधी...
BJP में अन्नामलाई की पदोन्नति तय, नई जिम्मेदारी का ऐलान जल्द
चेन्नई तमिलनाडु के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई को जल्द ही पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। उन्हें बीजेपी...