कारोबार

Renault Kiger जल्द होगी भारत में लॉन्च

नई दिल्ली
रेनो इंडिया (Renault India) ने अपनी Kiger एसयूवी के प्रोडक्शन स्पेसिफिकेशन मॉडल पर से पर्दा हटा दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारत में अपनी B-SUV को इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो Renault Kiger भारतीय बाजार में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। इसमें ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड ऑटोमैटिक, और CVT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।

Renault Kiger भी CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। बता दें कि Renault Triber इसी प्लेटफॉर्म पर काम करती है। लॉन्च के बाद Renault Kiger का भारतीय बाजार में Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Tata Nexon जैसी B-SUV गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो Renault अपनी Kiger को भारतीय बाजार में 6 लाख से 8 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है। इसके ग्रिल का डिजाइन Renault की बाकी गाड़ियों जैसा ही है। हालांकि, इसके स्लीक एलईडी हेडलैंप्स और आइस-क्यूब फॉग लैंप्स इसके देखने में काफी अलग बनाते हैं। Kiger में फंक्शनल रूफ रेल्स, 16- इंच के अलॉय व्हील्स, साइड में ब्लैक क्लेडिंग्स और स्प्लिट C-शेप्ड टेल लैंप दिए गए हैं।

admin
the authoradmin