कारोबार

शनिवार को राहत की सौगात, भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं

59Views

 नई दिल्ली 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी की है। तेल कंपनियों ने शनिवार (10 दिसंबर) को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है। यह लगातार 202वां दिन है जब भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस तरह आम लोगों को महंगाई के मोर्चे पर कुछ राहत मिली है।

क्या है कीमत: देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर पर है।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल है।
 

admin
the authoradmin