सेंधवा में हुआ बलवा, एडिशनल एसपी, 2 एसडीओपी और 8 थानों के टीआई ने संभाली कमान
आधे घंटे में बलवाई तितर बितर, मौका था बलवा मॉक ड्रिल अभ्यास का
बड़वानी
फोर्स को हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रखने के लिए एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को निर्देशित किया है कि आप समय समय से तनाव की स्थिति ,भीड़, बलवा , दंगा होने में पुलिस को क्या कार्यवाही अपनाना है उसकी प्रैक्टिस अभ्यास किया जाए, जो एसपी साहब के निर्देशन के पालन में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति के मार्गदर्शन में बड़वानी जिले के 9 थाने का फोर्स सेंधवा स्थित दशहरे मैदान के पास एक मैदान में रविवार सुबह 8 बजे एकत्रित हुआ एवं वहां पर दंगा, बलवा की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए मॉक ड्रिल करवाई गई। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आर आई एवं 9 थाने के टीआई एवं फोर्स को संबोधित करते हुए बताया कि जब भी बलवा, सांप्रदायिक तनाव की स्थिति निर्मित होती है तो उस स्थिति में हम को किस प्रकार से काम करना है। दंगा एवं बलवा की स्थिति को कैसे नियंत्रण में लाना है।
मॉक ड्रिल के दौरान पांच अलग-अलग पार्टी टीयर गैस पार्टी, केन पार्टी, लाठी पार्टी ,फायरिंग पार्टी एवं रिजर्व पार्टी बनाई गई, और पुलिस कर्मचारियों की एक टीम ने बलवाइयो का रोल अदा किया और बलवा जैसी वास्तविक परिस्थितियां निर्मित कर बलवा दल के द्वारा पुलिस पर पथराव किए गए जो पुलिस टीम के द्वारा संपूर्ण बलवा ड्रिल उपकरण पहनकर हेलमेट, बॉडीगार्ड, शील्ड, एल्बो गार्ड, लेग गार्ड लगाकर दंगाइयों का सामना किया गया ।प्रारंभ में बलवाइयों को तितर-बितर होने के लिए एसडीएम सेंधवा अभिषेक सराफ द्वारा चेतावनी दी गई और चेतावनी के बाद भी वह नहीं माने तो फिर अश्रु गैस छोड़ी गई, उसके बाद पुनः बलवाइयों के नहीं मानने पर पुनः एकत्रित होने पर हल्का लाठीचार्ज किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति ने बताया कि दंगा बलवा की स्थिति से निपटने के लिए फोर्स को अभ्यास कराया गया है।
सेंधवा एक संवेदनशील जगह है इसलिए यहां यह अभ्यास जरूरी है। इस प्रकार से संपूर्ण अभ्यास में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति, एसडीएम सेंधवा अभिषेक सराफ, एसडीओपी राजपुर रोहित अलावा, एसडीओपी सेंधवा कमल सिंह चैहान, आरआई इनोद रंधावा,टीआई सेंधवा सिटी राजेश यादव, टी आई खेतिया छगन सिंह बघेल,टी आई वरला शंकर सिंह रघुवंशी, टीआई नागलवाड़ी सोनल सिसोदिया, टी आई जुलवानिया विकास कपीस, थाना प्रभारी पानसेमल लखन सिंह बघेल, टी आई निवाली तारा मंडलोई, टी आई पलसुद अजय राजोरिया और उनके थाने का स्टाफ, थाना ग्रामीण का स्टाफ,पोलिस लाइन बरवानी का स्टाफ, एसडीओपी सेंधवा ऑफिस का स्टाफ शामिल रहा।
You Might Also Like
भिंड नपा में 26 पदों पर होनी है दिव्यांगों की भर्ती, चालक और फायरमैन की नौकरी दे रही सरकार
भिंड भिंड नगर पालिका ही नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में दृष्टिबाधित, कम दृष्टिबाधित के लिए सफाई...
ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही श्रीजी ओंकारेश्वर पब्लिक ट्रस्ट की आय में भी हुई वृद्धि
खंडवा देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही श्रीजी ओंकारेश्वर पब्लिक...
जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा के लिए 300 यात्रियों को लेकर रवाना होगी तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन
जबलपुर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा करने का इंतजार कर रहे वरिष्ठजनों के लिए अच्छी खबर...
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत के बाद रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप लिया
रतलाम रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस...