नई दिल्ली:
राशिद खान ने 2015 में टी20 में डेब्यू किया था। कुछ ही समय में वह दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन बनकर उभरे। मिस्ट्री गेंदबाज नहीं होने के बाद भी राशिद के खिलाफ रन बनाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता। वह काफी तेज गेंद डालते हैं और इसी वजह से बल्लेबाजों को समय नहीं मिलता। डेब्यू के समय वह 17 साल के थे। अब 26 साल की उम्र में ही राशिद टी20 क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
राशिद ने ब्रावो को पछाड़ा
राशिद खान ने टी20 करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है। कल रात साउथ अफ्रीकी की लीग एसए20 में राशिद मैदान पर उतरे। उनकी टीम एमआई केपटाउन पहले क्वालीफायर में पार्ल रॉयल्स के सामने थी। इस मैच में राशिद खान ने दो विकेट लिए। इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में उनके 633 विकेट हो गए हैं। संन्यास ले चुके ड्वेन ब्रावो के नाम 631 विकेट हैं। वह 2016 से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे।
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
राशिद खान – 633
ड्वेन ब्रावो – 631
सुनील नरेन – 574
इमरान ताहिर – 531
शाकिब अल हसन – 492
राशिद ने ब्रावो से 121 कम मैच खेले
राशिद खान ने अभी तक 18 टीमों के लिए 461 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उनका औसत 18 और इकोनॉमी 6.49 का है। इस दौरान उन्होंने 4 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 6 विकेट है। ब्रावो की बात करें तो उन्होंने 582 मैचों में 631 विकेट झटके हैं। ब्रावो ने 2006 में ही डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2024 में खेला था। राशिद ने ब्रावो से अभी तक 103 कम ओवर डाले हैं।
फाइनल में पहुंची एमआई की टीम
MI केप टाउन ने पार्ल रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199/4 का स्कोर बनाया था। रॉयल्स की टीम 160 रनों पर सिमट गई। इस तरह, केप टाउन ने 39 रन से जीत हासिल की और 8 फरवरी को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। रॉयल्स के पास अब भी फाइनल में पहुंचने का मौका है। वे बुधवार को एलिमिनेटर और गुरुवार को क्वालीफायर मुकाबला खेलेंगे। क्वालीफायर में उनका सामना सनराइजर्स ईस्टर्न केप या जोबर्ग सुपर किंग्स से होगा।
इन टीमों के लिए खेल चुके राशिद
एडिलेड स्ट्राइकर्स
अफगानिस्तान
बैंड-ए-अमीर ड्रेगन
बारबाडोस ट्राइडेंट्स
कोमिला विक्टोरियंस
डरबन हीट
गुजरात टाइटन्स
गुयाना अमेजन वॉरियर्स
आईसीसी वर्ल्ड इलेवन
काबुल जवानान
लाहौर कलंदर्स
एमआई केप टाउन
एमआई न्यूयॉर्क
स्पीन घर टाइगर्स
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स
सनराइजर्स हैदराबाद
ससेक्स
ट्रेंट रॉकेट्स
You Might Also Like
Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च
नई दिल्ली Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए...
रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल बेहतर लय में, भारत ने पूरे किए 350 रन
नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा...
विंबलडन 2025: राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत
लंदन ब्रिटेन की युवा टेनिस स्टार एम्मा राडुकानु ने बुधवार देर रात विंबलडन 2025 के दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर...
टल सकता है बांग्लादेश दौरा! BCB ने टीम इंडिया को रीशेड्यूल का दिया प्रस्ताव
नई दिल्ली टीम इंडिया का अगस्त में होने वाला बांग्लादेश दौरा रीशेड्यूल होने की कगार पर पहुंच चुका है। इसके...