रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का 81 वर्ष की आयु में निधन, ‘रामायण’ के लक्ष्मण ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली
मनोरंजन की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आ रही है. 'रामायण' बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं. उम्र से जुड़ी काफी समस्याएं वो फेस कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेम सागर ने 31 अगस्त की सुबह 10 बजे दम तोड़ा.
'रामायण' के 'लक्ष्मण' ने जताया दुख
प्रेम सागर के निधन पर 'रामायण' के 'लक्ष्मण' सुनील लहरी ने शोक जताया है. उन्होंने प्रेम सागर की फोटो शेयर कर लिखा- यह दुखद समाचार शेयर करते हुए अत्यंत दुख हो रहा है. रामानंद सागर जी के पुत्र प्रेम सागर जी परलोक सिधार गए हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और घरवालों को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दें.
'रामायण' के 'राम' अरुण गोविल ने शोक जताया
'रामायण' के राम ने भी प्रेम सागर के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा- रामायण टीवी सीरियल का स्वरूप देकर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से जन-जन तक भगवान श्रीराम की मर्यादा, आदर्श और शिक्षाओं को पहुंचाने वाले स्व. श्री रामानंद सागर जी के सुपुत्र एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री प्रेम सागर जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवारजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.
रामानंद सागर के बेटे प्रेम, पेशे से फिल्ममेकर और सिनेमैटोग्राफर थे. जुहू में प्रेम सागर का अंतिम संस्कार होगा. बता दें कि प्रेम सागर, साल 1968 में FTII से ग्रैजुएट हुए थे. प्रेम ने 'अलिफ लैला', 'चरस' और 'ललकार' जैसी फिल्में बनाई हैं. इसके अलावा कई टीवी शोज भी इन्होंने बनाए हैं. इसमें 'विक्रम और बेताल' है जो साल 1985 में आया था. इस शो को प्रेम सागर ने डायरेक्टर करने के साथ प्रेड्यूस भी किया था. प्रेम सागर, रामानंद सागर फाउंडेशन में काफी इन्वॉल्व नजर आते थे. ये एजुकेशन और वेल्फेयर के लिए नॉन-प्रॉफिट कंपनी थी जो महाराष्ट्र के गांव और कई कम्यूनिटीज के लिए काम करती थी. अब इस लेगेसी को प्रेम सागर के बेटे शिव सागर आगे बढ़ाएंगे.
टीवी इंडस्ट्री से भी आई दुखद खबर
'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने भी 38 साल की उम्र में दम तोड़ दिया है. वो पिछले एक साल से कैंसर से जंग लड़ रही थीं. प्रिया के करीबी लोग उनके जाने से सदमे में हैं. बता दें कि प्रिया का जन्म 23 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था. पढ़ाई-लिखाई पूरी करने के बाद प्रिया ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. सपनों को पूरा किया. साथ ही नाम कमाया. प्रिया, एक्ट्रेस होने के साथ-सात एक स्टैंडअप कॉमेडियन भी थीं.
You Might Also Like
तीन दशकों बाद कश्मीर में शारदा भवानी मंदिर हुआ पुनः खुला, मुस्लिम समुदाय ने कहा—घाटी पंडितों की जन्मभूमि
श्रीनगर कश्मीरी पंडित समुदाय ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शारदा भवानी मंदिर को तीन दशकों से भी...
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: भूस्खलन से धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में 19 मजदूर फंसे
पिथौरागढ़ उत्तराखंड में फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। पिथौरागढ़ में धौलीगंगा बिजली परियोजना की सामान्य एवं इमरजेंसी सुरंगों में...
SCO समिट से अचानक क्यों उठे अजित डोभाल? पाकिस्तान की हरकत से मचा हड़कंप
नई दिल्ली SCO समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी और...
हाई कोर्ट के आदेश अपलोड में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा ऐक्शन लिया
नई दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश अपलोड होने पर में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा ऐक्शन लिया है। शीर्ष...