राममय हुआ महासमुंद : विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने किया भगवान श्रीराम की आरती
महासमुंद
अयोध्या में हुए आज श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल में महासमुंद नगरवासी गवाही बने। स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा सपत्नीक भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर जिले वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
आज स्थानीय कचहरी चौक के हनुमान मंदिर में पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा सहित कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, एसपी श्री राजेश कुकरेजा, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं शहर के श्रद्धालु गण बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर जिले के उत्कृष्ट 5 रामायण मंडलियों द्वारा भक्तिमय राम भजन की प्रस्तुति की गई। प्रस्तुति के पश्चात विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें श्रोतागण राम भक्ति में झूमते नजर आए। अयोध्या में हुए श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण को देखने सभी अतिथिगण एवं नागरिकगण शामिल हुए।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री संदीप दीवान, पूर्व युवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत श्रीवास्तव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल, श्री दिग्विजय साहू, श्री सतपाल सिंह पाली, श्री प्रकाश शर्मा, श्रीमती नीलम दीवान, श्री मुन्ना साहू, श्री राजेंद्र साहू, श्री निरंजना शर्मा अन्य प्रतिनिधिगण, अतिथिगण एवं श्रद्धालु गण शामिल हुए।
साथ ही जिले के सभी विकासखंडों के प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां अयोध्या से हुए लाइव प्रसारण को देखा गया तथा स्थानीय रामायण मण्डली द्वारा रामायण की भक्तिमय प्रस्तुति की गई। प्रशासन द्वारा प्रमुख मंदिरों में लाइव प्रसारण देखने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई थी। महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम खैरझिटी, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत खल्लारी मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तरह शहर एवं गांव के राम मंदिर समितियों द्वारा भी राम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर प्रांगणों में आज सुबह से ही साफ-सफाई की गई। महासमुंद में विधायक श्री राजू सिन्हा ने साफ-सफाई की। इसके अलावा मंदिरों में विशेष रंगोली चित्रित किया गया। मंदिरों में भोज भंडारा, विशेष पूजा अर्चना की गई। इसी तरह शाम को दीपदान और दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
You Might Also Like
राजनांदगांव में प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से...
युवक की रातभर बेदम पिटाई से मौत, धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने पीटा
धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले...
बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या
दंतेवाड़ा बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. हालांकि अब तक मामले की अधिकारिक पुष्टी नहीं...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आरक्षण को लेकर डेडलाइन तय, एक सप्ताह के भीतर करानी होगी आरक्षण की प्रक्रिया, आदेश जारी
रायपुर छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए...