मनोरंजन

Rakhi Sawant का मां के निधन के बाद रो-रोकर हुआ बुरा हाल, आज दोपहर होगा अंतिम संस्कार

28Views

नई दिल्ली
बॉलीवुड अदाकारा राखी सावंत  (Rakhi Sawant) की मां जया सावंत (Jaya Sawant) का देर रात निधन हो गया। मां के निधन के बाद राखी बुरी तरह टूट गई हैं। खुद को संभाल पाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। पिछले काफी समय से राखी की मां ब्रेन ट्यूमर और कैंसर जैसी गंभीर से झूज रही थी। ऐसे में अब अदाकारा का रो-रोकर बुरा हाल है।

ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से बीमारी से पीड़ित थी जया
राखी सावंत की मां जया ने शनिवार यानी 28 जनवरी की रात मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। राखी और उनकी दोस्त ने मीडिया से इस खबर की पुष्टि की थी। मां के आखिरी पलों में राखी उनके साथ ही थीं, लेकिन अब जब जया इस दुनिया में नहीं रहीं तो राखी भी पूरी तरह टूट गई हैं।

मां के निधन के बाद राखी का रो-रोकर बुरा हाल
सोशल मीडिया पर राखी की कई वीडियो वायरल हो रही है, जिसमे उनका रो-रोकर बुरा हाल है। अदाकार मां के शव के साथ अस्पताल के बहार स्पॉट हुई। इस दौरान जोर-जोर से रोकर अपनी मां को याद करती दिखीं। वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें राखी साड़ी पहने अपनी मां के पार्थिव शव के साथ अस्पताल से बाहर निकल रही हैं।

admin
the authoradmin