राजस्थान-पाली में टोलकर्मी पर फायरिंग कर भगाया ट्रक, डोडा पोस्त तस्करी के आरोपी गिरफ्तार

2Views

पाली।

जिले में जाडन टोल प्लाजा पर रविवार को नशे में धुत ट्रक सवार तस्करों ने टोलकर्मी पर फायरिंग कर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रक भगाया और रास्ते में एक निजी बस और एक ठेले को टक्कर मार दी। पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और ट्रक में ले जाया जा रहा डोडा पोस्त जब्त कर लिया।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर जाडन टोल प्लाजा पर ट्रक चालक और टोलकर्मी में 200 रुपये के टोल को लेकर विवाद हो गया। इस पर गुस्से में आकर ट्रक सवार महेंद्र और राकेश ने पिस्टल से टोलकर्मी पर फायरिंग कर दी और बिना टोल चुकाए ट्रक भगाकर ले गए। पुलिस के पीछा करने पर आरोपियों ने ट्रक को हाईवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया और बीच रास्ते में एक निजी बस और एक ठेले को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक जोधपुर बाइपास पर पहुंचा और पुनायता औद्योगिक क्षेत्र में एक 5 फीट चौड़े नाले को पार कर झाड़ियों में फंस गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को बाहर निकाला। झाड़ियों में फंसने के कारण दोनों युवक महेंद्र और राकेश घायल हो गए। उन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी और सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक की तलाशी में बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया है और आरोपियों के खिलाफ डोडा पोस्त तस्करी और फायरिंग के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही ट्रक के परमिट और अन्य दस्तावेजों को लेकर भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

admin
the authoradmin