राजस्थान पेपर लीक : SOG ने 15 ट्रेनी SI को लिए हिरासत में, कई फर्जी थानेदार पहले से अंदर

13Views

जयपुर.

राजस्थान पुलिस पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ा एक्शन लेते हुए राजस्थान पुलिस एकेडमी में छापेमारी करके 14 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है। पहले गिरफ्तार किए गए फर्जी ट्रेनी थानेदारों से पूछताछ में अहम सुराग मिलने के बाद पता चला था कि आरपीए में और भी कई फर्जी ट्रेनी हैं जो ट्रेनिंग ले रहे हैं। एटीएस एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह के निर्देशन में जयपुर की पुलिस एकेडमी में मंगलवार सुबह एसओजी के अधिकारियों ने ट्रेनी एसआई से घंटों पूछताछ की।

राजस्थान उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक प्रकरण में टीम ने एक बार फिर करीब 15 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इस प्रकरण में एसओजी ने पूर्व में कई ट्रेनी फर्जी एसआई को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ में कई अहम इनपुट मिले थे। जिससे पता चला कि इस फर्जीवाड़े में और भी कई सब इंस्पेक्टर हैं, जो आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं। इन लोगों ने परीक्षा में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाए थे और अब खुद एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं।

admin
the authoradmin