Latest Posts

शीतलहर की चपेट में राजस्थान, कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो, जयपुर में 5 डिग्री गिरा न्यूनतम पारा

11Views

जयपुर.

राजस्थान में मौमस के बिगड़े मिजाज ने लोगों को घर में बंद रहने पर मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग आज अलवर, भतरपुर, धौलपुर, करौली, हनुमानगढ़, गंगानगर, सीकर और चूरू में अति शीतलहर और अति घना कोहरा बने रहने की चेतावनी जारी की है। कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। राजधानी जयपुर की बात करें तो बीते दो दिनों में यहां सर्दी का असर बढ़ा है।

न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे उतरगर 5.4 डिग्री तक पहुंच गया है। घने कोहरे के चलते बस, ट्रेन और हवाई जहाजों के संचालन पर असर पड़ रहा है। ज्यादातर ट्रेन अपने तय समय से 10 से 12 घंटे तक लेट चल रही हैं। न्यूनतम तापमान की बात करें तो सीकर में 3.1, अंता 4.8, गंगानगर में 5.9, चूरू में 4.6, बीकानेर में 2.4, जैसलमेर में 5.6 और पिलानी में 4.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। मौमस विभाग की चेतावनी है कि अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान का स्तर यही बना रहेगा।

admin
the authoradmin