ekhulasa.com :: Hindi News Portal > राजस्थान-सुशासन सप्ताह में तीसरे दिन हुई ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई, उपखंड अधिकारी ने आमजन के सुने परिवाद
राजस्थान-सुशासन सप्ताह में तीसरे दिन हुई ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई, उपखंड अधिकारी ने आमजन के सुने परिवाद
admin5 hours ago
posted on
जयपुर।
जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण में 19 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सुशासन सप्ताह के तीसरे दिन जिले में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसके तहत जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण उपखंड में जनसुनवाई की गई।
उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी ने आमजन के परिवाद सुने गए। इस दौरान उपखंड अधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया। ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में कई समस्याओं का निस्तारण तो मौके पर ही कर दिया गया साथ ही अन्य समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
admin