राजस्थान-भिवाड़ी देश का सबसे प्रदूषित शहर, एयर क्वालिटी इंडेक्स में दिल्ली को पछाड़ा

2Views

भिवाड़ी.

राजस्थान में भिवाड़ी जिले की हवा देश में सबसे ज्यादा जहरीली है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर मंगलवार सुबह 10 बजे एक्यूआई लेवल 348 रहा। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली भिवाड़ी के बाद एयर पॉल्यूशन में दूसरे नंबर पर है।
दिवाली से पहले ही राजस्थान की हवा खराब होने लगी है। राजस्थान की हवा जहरीली हो चली है।

प्रदेश में दिल्ली और हरियाणा की सीमा से लगने वाला भिवाड़ी जिला वायु प्रदूषण के मामले में देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित है। मंगलवार 29 अक्तूबर को सुबह 10 बजे यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 348 तक पहुंच गया। इसके साथ ही यहां पीएम 10 का स्तर 447 पहुंच गया। वायू प्रदूषण का स्तर यहां विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से तय मानकों से 19.9 गुना ज्यादा पाया गया है। इसमें सबसे ज्यादा प्रदूषित रीको इंडस्ट्रीय एरिया है। राजस्थान के ज्यादातर शहर एयर क्वालिटी इंडेक्स में पूअर श्रेणी में दर्ज किए गए हैं। इनमें बीकानेर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, पाली, सीकर, टोंक और उदयपुर शामिल है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मौसम में आ रहे बदलाव के कारण वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है। दिवाली के मौके पर होने वाली आतिशबाजी के कारण अभी आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण में और इजाफा होगा। सरकार ने प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए एनसीआर क्षेत्र में सिर्फ दो घंटे के लिए आतिशबाजी की अनुमति दी है। पटाखों की धुआं से शहरों में इसके तीन से चार गुना तक बढ़ जाने की आशंका है।

admin
the authoradmin