ekhulasa.com :: Hindi News Portal > राजस्थान-अलवर में स्कूली बच्चों में कहासुनी, परिजनों ने दूसरे के चाचा पर किया हमला
राजस्थान-अलवर में स्कूली बच्चों में कहासुनी, परिजनों ने दूसरे के चाचा पर किया हमला
admin11 months ago
posted on

अलवर.
रामगढ़ थाना अंतर्गत गांव मंडापुर में एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया और उससे नगदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित युवक राजा सिंह ने बताया कि उसका भतीजा कला नौगांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता है और वहीं पर ही किसी बच्चे के साथ किसी बात को लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया था।
इसी बात से बच्चे के परिजनों ने राजा सिंह पर हमला कर दिया। पीड़ित ने प्रेम सिंह व उसके परिजनों पर आरोप लगाया है कि मारपीट में उसके पास के 50 हजार रुपये और अन्य सामान भी उन्होंने छीन लिया। पीड़ित को अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके हाथ व पैर पर चोट आई है। फिलहाल पीड़ित ने रामगढ़ थाने में शिकायत दे दी है पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
admin