Latest Posts

राजस्थान-अलवर में तेज रफ्तार ट्राले ने मारी टक्कर, हादसे में राहगीर की मौत

अलवर.

अलवर के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र में धवला टोल टैक्स के पास सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार ट्राले के टक्कर मारने के कारण हुआ। घटना के बाद चालक ट्राला छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्राला जब्त कर थाने भिजवाया है। स्थानीय निवासी दीपक कुमार ने बताया कि धवाला टोल टैक्स के पास तेज रफ्तार ट्राले ने जगत कॉलोनी निवासी प्रकाशचंद को कुचल दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई।

प्रकाश मजदूरी के लिए अपने घर से ही निकला था कि रोड क्रॉस करते समय हादसा हो गया। घटना के बाद चालक फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राले को जब्त कर थाने भिजवाया। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

admin
the authoradmin