राजा भैया ने पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया, राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का देंगे साथ
लखनऊ
राजा भैया ने पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के उनसे मुलाकात करने के बाद से राज्यसभा चुनाव में उनके और उनकी पार्टी के एक अन्य विधायक के सपा खेमे में जाने की सम्भावनाएं जताई जा रही थीं लेकिन सोमवार को राजा भैया ने साफ कर दिया कि राज्यसभा चुनाव में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) (JDL) एनडीए का ही साथ देगा।
यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान की तारीख करीब आते ही राजनीतिक दलों ने कोशिशें तेज कर दी हैं। संख्याबल के हिसाब से समाजवादी पार्टी को दो और भाजपा को सात प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली लेकिन सपा ने तीसरे और भाजपा ने आठवें उम्मीदवार की जीत के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। ऐसे में एक-एक वोट का महत्व बढ़ गया है। राजा भैया के जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) पर भी दोनों पार्टियों की नज़र है।
इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राजा भैया के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की तो अटकलें तेज हो गईं। हालांकि इसके अगले ही दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी राजा भैया से मिलने पहुंच गए थे। दूसरी तरह, खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सक्रिय हो गए थे। इन सब कवायदों का परिणाम यह रहा कि अब राजा भैया ने साफ कर दिया है कि राज्यसभा चुनाव में वह भाजपा के साथ हैं।
You Might Also Like
बेरहमी व हैवानियत की सारी हदें पार, चार साल के मासूम का गला रेता… हाथ-पैर भी काट डाले
रामपुर रामपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। केमरी थाना इलाके के गंगापुर कदीम गांव में घर के...
यूपी की राजधानी लखनऊ बैंक लूट में शामिल आरोपियों का हुआ एनकाउंटर
लखनऊ लखनऊ बैंक लूट में शामिल आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी के...
प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, खून से लाल हुआ कमरा
मुजफ्फरनगर यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका...
अलीगढ़ में कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस पलटी
अलीगढ़ अलीगढ़ के विजयगढ़ में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस गड्ढे में पलट गई। बस पलटने से कई...