ekhulasa.com :: Hindi News Portal > रेलवे ने वैष्णोदेवी श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु करने का फैसला किया, यह रहेगी टाइमिंग
रेलवे ने वैष्णोदेवी श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु करने का फैसला किया, यह रहेगी टाइमिंग
admin2 days ago
posted on

हिसार
वैष्णोदेवी जाने वालों के लिए खुशखबरी आई है। रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु करने का फैसला किया। ट्रेन नंबर 09603/ 04, उदयपुर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा- उदयपुर स्पेशल वाया हिसार (12 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया गया है।
यहां देखें टाइमिंग
ट्रेन नंबर 09603, 9 अप्रैल से 25 जून तक (हर बुधवार) को उदयपुर सिटी से 01:50 बजे रवाना होकर 17:30 बजे हिसार पहुंचेगी। यहां से 18:00 बजे रवाना होकर सुबह 06:35 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 09604, 10 अप्रैल से 26 जून तक (हर गुरुवार) कटरा से 10:50 बजे रवाना होकर 21:45 बजे हिसार पहुंचेगी। यहां से 22:15 बजे रवाना होकर 13:55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
admin