नई दिल्ली
टी-20 विश्व कप के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है। कीवी टीम को भारत के इस दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। मौजूदा समय में टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो जाएगा। इससे पहले, जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई लिमिटेड ओवर सीरीज में भी द्रविड़ हेड कोच की भूमिका में नजर आए थे।
आपको बता दें कि वर्तमान कोच रवि शास्त्री और उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद समाप्त हो जाएगा, लेकिन बीसीसीआई का मानना है कि नए कोच को ढूंढ़ने में उम्मीद से ज्यादा समय लग सकता है, इसलिए बोर्ड चाहता है कि नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम के प्रभारी हों, जो टी-20 विश्व कप के तीन बाद यानी 17 नवंबर से शुरू हो रही है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और युवा प्लेयर्स को बीसीसीआई आजमा सकता है।
You Might Also Like
टीम इंडिया का अगला मिशन: वनडे, टी20 और टेस्ट का फुल शेड्यूल यहां देखें
नई दिल्ली इंग्लैंड दौरा पूरा हो चुका है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. कप्तान शुभमन गिल...
एंड्रायड व iOS के लिए ये हैं बेहतर एप्स
आज के स्मार्टफोन युग में मोबाइल ऐप्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। चाहे काम की बात हो,...
बिना मेकअप दिखें खूबसूरत
संवरने-संवारने की कला स्त्री को जन्मजात मिली है। यह आर्ट उसे सुंदर दिखने को भी प्रेरित करती है। भागदौड़ भरी...
थाइरॉएड में शुगर और सोया से बचें
थाइरॉएड, गर्दन के सामने वाले हिस्से में तितली के आकार की ग्रंथि है। इससे निकलने वाले हार्मोंस शरीर की भोजन...