राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन के साथ अनबन पर चुप्पी तोड़ी, द्रविड़ और सैमसन के बीच सब कुछ ठीक नहीं

नई दिल्ली
राजस्थान रॉयल्स (RR) के कोच राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन के साथ अनबन पर चुप्पी तोड़ी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर से पहले जब राहुल द्रविड़ टीम के खिलाड़ियों को कुछ समझा रहे थे, तब सैमसन टीम सर्कल से बाहर दिखाई दे रहे थे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि द्रविड़ और सैमसन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले द्रविड़ ने इन सभी रिपोर्ट्स को खारिज किया है।
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने कहा, "मुझे नहीं पता कि ये रिपोर्ट कहां से आ रही हैं। संजू और मैं एक ही राय रखते हैं।" उन्होंने कहा, "वह हमारी टीम का एक बहुत ही अभिन्न अंग है। वह हर निर्णय और चर्चा में शामिल होता है। कभी-कभी, जब आप खेल हार जाते हैं और चीजें सही नहीं होती हैं, तो आपको आलोचना का सामना करना पड़ता है और हम इसे अपने प्रदर्शन के आधार पर ले सकते हैं, लेकिन हम इस आधारहीन बात के बारे में कुछ नहीं कर सकते। टीम की भावना वास्तव में अच्छी है, मैं इन लोगों की मेहनत से प्रभावित हूं। एक बात जो लोग नहीं समझते हैं, वह यह है कि जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें कितना दुख होता है।"
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में संजू सैमसन पसलियों में चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए और उनका आज लखनऊ के खिलाफ खेलना भी संदिग्ध है। द्रविड़ ने पुष्टि की कि सैमसन का स्कैन किया गया है, उन्होंने कहा कि चोट के बारे में अधिक स्पष्टता मिलने के बाद ही वे उन्हें खेलने के बारे में फैसला करेंगे। अगर आज सैमसन चोट के चलते बाहर होते हैं तो रियान पराग एक बार फिर टीम को लीड करते हुए नजर आ सकते हैं।
You Might Also Like
बिलखरिया में तेल से भरा ट्रक डंपर से टकराया, एक मौत, तेल के पीपे लूटने मची होड़
भोपाल मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिन...
बांग्लादेश में अब उठने लगी मांग, यूनुस को हटाओ, तभी हिंदू बचेंगे
ढाका बांग्लादेश में हिंदू नेता भावेश चंद्र रॉय को उनके घर से अगवा कर पीट-पीटकर मार डालने वाली घटना को...
आईपीएल: आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का लिया फैसला, लियाम लिविंगस्टोन बाहर
नई दिल्ली पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का 37वां मैच आज मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय...
रोहित शर्मा और एमएस धोनी दोनों के लिए ही यह मैदान खास रहा है, आज की दोनों की जंग हो सकती है आखिरी जंग
नई दिल्ली मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 का 38वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला...